Sunday, January 11, 2026
HomePush Notification'भारत में कोई महिला प्रधानमंत्री बनेगी, तो वह साड़ी वाली ही बनेगी',...

‘भारत में कोई महिला प्रधानमंत्री बनेगी, तो वह साड़ी वाली ही बनेगी’, ओवैसी के बयान पर बोले स्वामी रामभद्राचार्य

Rambhadracharya On Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी के 'हिजाब पहनने वाली बेटी प्रधानमंत्री बनेगी' वाले बयान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत में यदि कोई महिला प्रधानमंत्री बनेगी तो वह साड़ी में वाली ही बनेगी.'

Rambhadracharya On Asaduddin Owaisi: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने असदुद्दीन ओवैसी के “एक दिन हिजाब पहनी बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया गया. हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति बनाया गया. उन्हें और क्या चाहिए? वह दिवास्वप्न देख रहे हैं. अगर भारत में कोई महिला प्रधानमंत्री बनेगी, तो वह साड़ी पहनने वाली ही बनेगी.’

ओवैसी ने बयान में कही थी ये बात

इससे पहले AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, ‘पाकिस्तान का संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. बाबा साहब का संविधान कहता है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है. मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने.” ओवैसी का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिस पर तमाम तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.

‘भारत अब सबकी दादागिरी का जवाब देने में सक्षम’

स्वामी रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने कहा है कि वह कार्रवाई करेगी. वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वहां किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी. भारत अब सबकी दादागिरी का जवाब देने में सक्षम है.’

ये भी पढ़ें: Iran Protest: ईरान की अमेरिका को चेतावनी, ‘अगर हमला हुआ तो US और इजराइल को बनाएंगे निशाना’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular