Rambhadracharya On Asaduddin Owaisi: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने असदुद्दीन ओवैसी के “एक दिन हिजाब पहनी बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया गया. हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति बनाया गया. उन्हें और क्या चाहिए? वह दिवास्वप्न देख रहे हैं. अगर भारत में कोई महिला प्रधानमंत्री बनेगी, तो वह साड़ी पहनने वाली ही बनेगी.’
#WATCH | जयपुर, राजस्थान: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के "…एक दिन हिजाब पहनी बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी" वाले बयान पर कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया गया। हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति बनाया गया। उन्हें और क्या… pic.twitter.com/dL0H2G6mgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026
ओवैसी ने बयान में कही थी ये बात
इससे पहले AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, ‘पाकिस्तान का संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. बाबा साहब का संविधान कहता है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है. मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने.” ओवैसी का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिस पर तमाम तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.
Lo Hindus, lo 🚨
— Ritu #सत्यसाधक (@RituRathaur) January 11, 2026
After 11 years of your BJP rule.. #Watch same dna TOOLKIT members openly say🔥
🟢
“One day will come when because of Dr Ambedkar’s constitution, a HIJAB clad Muslim woman will become the ‘wazir e Azam’ (PM) of India”
▶️ Asassudin Owaisi
Yes with the help… pic.twitter.com/5SF5kLT9QU
‘भारत अब सबकी दादागिरी का जवाब देने में सक्षम’
स्वामी रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने कहा है कि वह कार्रवाई करेगी. वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वहां किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी. भारत अब सबकी दादागिरी का जवाब देने में सक्षम है.’
#WATCH जयपुर, राजस्थान: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने कहा है कि वह कार्रवाई करेगी। वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता…वहां किसी की भी दादागिरी नहीं चलेगी। भारत अब… pic.twitter.com/BmE976POYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026
ये भी पढ़ें: Iran Protest: ईरान की अमेरिका को चेतावनी, ‘अगर हमला हुआ तो US और इजराइल को बनाएंगे निशाना’




