Monday, December 22, 2025
HomePush NotificationIndia New Zealand FTA: भारत, न्यूजीलैंड के बीच FTA पर लगी मुहर,...

India New Zealand FTA: भारत, न्यूजीलैंड के बीच FTA पर लगी मुहर, 9 महीने के रिकॉर्ड समय में बनी सहमति, जानें लक्सन और PM Modi के बीच क्या बात हुई?

India New Zealand FTA: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर सहमति बन गई है. इस समझौते से भारत को होने वाले न्यूजीलैंड के करीब 95% निर्यात पर शुल्क घटेगा या खत्म हो जाएगा.

India New Zealand Trade Deal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत संपन्न हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस मुक्त व्यापार समझौते से भारत को निर्यात होने वाले हमारे 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम हो जाएगा या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.

पीएम मोदी से फोन पर भी की बात

लक्सन ने कहा कि यह अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 2 दशकों में न्यूजीलैंड से भारत को प्रति वर्ष होने वाला निर्यात 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘मैंने न्यूजीलैंड-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत संपन्न होने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अभी बात की है.’

‘यह समझौता दोनों देशों की मजबूत मित्रता पर आधारित’

प्रधानमंत्री लक्सन ने कहा, ‘ यह समझौता दोनों देशों की मजबूत मित्रता पर आधारित है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इससे न्यूजीलैंड के व्यवसायों को 1.4 अरब भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचने का अवसर मिलता है.’

रिकॉर्ड 9 महीनों में FTA पर बनी सहमति

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन की मार्च 2025 में भारत यात्रा के दौरान FTA पर बातचीत शुरू हुई थी. वार्ता शुरू होने के बाद महज 9 महीनों में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का संपन्न होना दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने की साझा महत्वाकांक्षा और राजनीतिक इच्छाशक्ति को दर्शाता है.

FTA द्विपक्षीय आर्थिक जुड़ाव को काफी मजबूत करेगा, बाजार पहुंच को बढ़ाएगा, निवेश प्रवाह को प्रोत्साहित करेगा, दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करेगा और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के नवप्रवर्तकों, उद्यमियों, किसानों, लघु एवं मध्यम उद्यमों, छात्रों और युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा.

अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार होगा दोगुना

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि मुक्त व्यापार समझौते (FTA) द्वारा प्रदान की गई मजबूत और विश्वसनीय नींव के साथ, दोनों देशों के बीच अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना हो जाएगा. साथ ही अगले 15 वर्षों में न्यूजीलैंड द्वारा भारत में 20 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का विश्वास व्यक्त किया. नेताओं ने खेल, शिक्षा और जन-जन संबंधों जैसे द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति का भी स्वागत किया और भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

ये भी पढ़ें: Air India के प्लेन में सवार यात्रियों की अटकी सांसें, हवा में बंद हुआ विमान का एक इंजन, दिल्ली में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular