Sunday, January 19, 2025
HomeLoksabha Election 2024INDIA Maharally: राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे,''मैच फिक्सिंग कर चुनाव...

INDIA Maharally: राहुल गांधी पीएम मोदी पर जमकर बरसे,”मैच फिक्सिंग कर चुनाव जीतना चाहते हैं,ताकि फिर खत्म कर….”

नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भारी बहुमत से चुनाव जीतकर संविधान खत्म किया जा सके.गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’ में लोगों का आह्वान किया कि वे इस ‘मैच फिक्सिंग’ को रोकने के लिए पूरी ताकत से मतदान करें, क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.

Image Source : PTI

मैच फिक्सिंग का उल्लेख कर साधा निशाना

राहुल गांधी ने क्रिकेट की मैच फिक्सिंग का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया,”नरेन्द्र मोदी जी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने दावा किया,”ये बिना मैच फिक्सिंग, बिना ईवीएम (छेड़छाड़) एवं सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डाले बिना 180 पार नहीं होने जा रहे हैं.”

लगाया बड़ा आरोप

राहुल गांधी ने कहा,”कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है.चुनाव के बीच में ही सबसे बड़े विपक्षी दल के खाते फ्रीज कर दिए.उन्होंने दावा किया,”धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है.यह मैच फिक्सिंग नरेन्द्र मोदी और 3-4 सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं.”

”संविधान खत्म हो गया उस दिन यह हिंदुस्तान नहीं बचेगा”

राहुल गांधी ने कहा कि इस मैच ‘फिक्सिंग’ का एक लक्ष्य है कि संविधान को गरीब जनता से छीना जा सके.उनका कहना था कि जिस दिन यह संविधान खत्म हो गया उस दिन यह हिंदुस्तान नहीं बचेगा.यह संविधान हिंदुस्तान के दिल की धड़कन है, लोगों की आवाज है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments