Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationIran Israel War: ईरान-इजराइल युद्ध के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी,...

Iran Israel War: ईरान-इजराइल युद्ध के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीयों को दूतावास से तत्काल संपर्क करने की सलाह

Iran-Israel conflict: ईरान-इजराइल युद्ध के बीच भारत ने तेहरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से तुरंत संपर्क कर अपना स्थान और संपर्क नंबर देने को कहा है। जो लोग सुरक्षित जगह जा सकते हैं, उन्हें तेहरान छोड़ने की सलाह दी गई है।

Iran Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों से मंगलवार को अनुरोध किया गया कि वे तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और कॉन्टेक्ट नंबर प्रदान करें, क्योंकि ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष तेज हो गया है. भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIO) को भी सलाह दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

भारत ने जारी की एडवाइजरी

तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें. कृपया इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109.’यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है और उन्होंने पांचवें दिन भी हमले किए हैं.

मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से 1 दिन पहले ही वापस वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए. ट्रंप ने ईरानियों को तत्कल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी.

कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजराइल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बयान में कहा गया, ‘नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है: 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप) .’

तेहरान में भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर

इसके अलावा, तेहरान में भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए 24 घंटे संचालित आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है. इसमें कहा गया है, ‘केवल कॉल के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109; व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649 .’

बता दें कि इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला कर दिया था और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया. बाद में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमला किया.

इसे भी पढ़ें: Israel-Iran conflict: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच ट्रंप की बढ़ी टेंशन, आज छोड़कर जाएंगे G7, तेहरान खाली करने की दी धमकी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular