India Israel FTA: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इजरायल के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल अपने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को 2 चरणों में लागू करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि दोनों देशों के व्यापारिक समुदाय को जल्द लाभ मिल सके.
TOR में क्या- क्या शामिल ?
भारत और इजरायल ने इस समझौते के लिए औपचारिक रूप से वार्ता शुरू करने के लिए गुरुवार को बातचीत की रूपरेखा (TOR) पर हस्ताक्षर किए थे. इस TOR में माल के लिए बाजार पहुंच, शुल्क एवं गैर-शुल्क बाधाओं को दूर करना, निवेश सुगमीकरण, सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को सरल बनाना, नवाचार और तकनीकी हस्तांतरण में सहयोग बढ़ाना और सेवा व्यापार को बढ़ावा देने के नियमों में ढील देना शामिल है.
#WATCH जेरूसलम (इज़राइल): केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपने इज़राइल दौरे पर कहा, "मेरी कई मंत्रियों से बातचीत हुई है और इनके कृषि मंत्री ने इच्छा जाहिर की है कि हम आपस में कृषि क्षेत्र में तकनीक को लेकर काम करे…कई और तरीकों से इन्होंने इजराइल में कृषि क्षेत्र… pic.twitter.com/iZjxiWwQNw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2025
हम इसे 2 चरणों में करने पर विचार कर रहे : पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम इसे 2 चरणों में करने पर विचार कर रहे हैं. वार्ता शुरू होने पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा. दोनों मंत्री चाहते हैं कि पहला चरण जल्द पूरा हो जाए ताकि व्यापारिक समुदाय को जल्द फायदा मिलना शुरू हो जाए.’ मंत्री द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने इजरायल आए हैं. वह 60 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. दोनों देशों ने संवेदनशील मुद्दों को अभी छूने से बचने का फैसला किया है.
गोयल ने आगे कहा कि दोनों देश देखेंगे कि ”नवाचार और आरएंडडी किस तरह एक-दूसरे के देशों में ज्यादा निवेश ला सकते हैं. हम संयुक्त परियोजनाओं पर काम करेंगे, जहां हमें उनकी विशेषज्ञता का लाभ मिले और वे भारत जैसे बड़े बाजार का फायदा उठा सकें.’
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब भी जहरीली, पाबंदियों को किया गया और सख्त, वर्क फ्रॉम की एडवाइजरी जारी




