Friday, August 15, 2025
HomePush NotificationPM Modi On Independence Day: 'भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने...

PM Modi On Independence Day: ‘भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा’, लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले,-‘हम खुद का स्पेस स्टेशन बनाएंगे’

PM Modi On Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश को हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र पर गर्व है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आ गए हैं. आने वाले दिनों में वह भारत लौट आएंगे.’

हम अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाएंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है और गगनयान के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है. गगनयान भारत का प्रमुख मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है. उन्होंने कहा, ‘हम अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाएंगे.’

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में लाए गए सुधारों ने 300 से अधिक स्टार्ट-अप को सक्षम बनाया है जो अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा,’ हजारों युवा इस पर काम कर रहे हैं. यह हमारे युवाओं की शक्ति है. यह हमारे युवाओं में हमारा विश्वास है.’

ISS पर 18 दिन बिताने के भारत वापस लौटे शुभांशु शुक्ला

गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे. भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन और लखनऊ के मूल निवासी शुक्ला, राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय और ISS का दौरा करने वाले पहले भारतीय हैं.

भारतीय वायुसेना के 39 वर्षीय अधिकारी और टेस्ट पायलट शुक्ला ने ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा पूरी की. यह एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान थी, जिसे इसरो और नासा का समर्थन प्राप्त था तथा इसे एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित किया गया.

ये भी पढ़ें: PM Modi On Independence Day 2025 : ‘भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा’, लाल किले से पीएम मोदी ने PAK को दिया कड़ा संदेश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular