Friday, August 29, 2025
HomePush NotificationPM Modi Japan Visit: 'भारत जल्दी ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी...

PM Modi Japan Visit: ‘भारत जल्दी ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा’, टोक्यो में पीएम मोदी बोले- जापान टेक्नोलॉजी, इंडिया टैलेंट का पावरहाउस

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने जापान को टेक्नोलॉजी और भारत को टैलेंट का पावरहाउस बताते हुए कहा कि दोनों देशों की साझेदारी आपसी विश्वास पर आधारित है।

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है. उसमें से बहुत लोग हैं जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है. मुझे खुशी है कि मुझे आप लोगों से मिलने का मौका मिला है. मैं प्रधानमंत्री इशिबा का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं कि वे इस फॉरम से जुड़े हैं उनके बहुमूल्य वक्तव्यों के लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं.’

भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा-‘भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है. मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी हैं. जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. मात्र पिछले 2 वर्षों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट हुआ है.’

‘भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान टेक्नोलॉजी में पावरहाउस है, तो वहीं भारत टैलेंट का पावरहाउस है. टेक्नोलॉजी और टैलेंट ही नेतृत्व कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा भारत और जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा- पिछले 11 वर्षों में भारत के अभूतपूर्व परिवर्तन से आप सभी भलीभांति परिचित हैं. आज भारत में राजनीतिक स्थिरता है, आर्थिक स्थिरता है,नीति में पारदर्शिता है. आज भारत विश्व की सबसे तेज ग्रो करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.”

ये भी पढ़ें: Trump Tariffs: यूक्रेन संघर्ष को ‘मोदी का युद्ध’ बताने वाले ट्रंप के सलाहकार नवारो ने भारत पर लगाया रूस को आर्थिक मदद करने का आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular