India EU FTA : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बृहस्पतिवार को प्रस्तावित भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कोस्टा और वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त रूप से फोन कॉल में मोदी ने वैश्विक मुद्दों का साथ मिलकर समाधान करने और पारस्परिक समृद्धि के लिए नियम-आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देने में भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी की भूमिका को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, नवाचार, स्थिरता, रक्षा, सुरक्षा और आपूर्ति श्रृंखला जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का स्वागत किया तथा व्यापार समझौते के लिए वार्ता को शीघ्र पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई। मोदी, कोस्टा और वॉन डेर लेयेन ने अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के जल्द से जल्द भारत में आयोजन पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने दोनों नेताओं को इसके लिए भारत आमंत्रित किया।
बयान में कहा गया, ‘नेताओं ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास समेत आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’ इसमें कहा गया है कि मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।