Friday, September 19, 2025
HomePush Notificationभारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को लेकर यूनान ने जताया समर्थन, मोदी और...

भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को लेकर यूनान ने जताया समर्थन, मोदी और मित्सोताकिस के बीच हुई बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूनान के प्रधानमंत्री काइरियाकोस मित्सोताकिस के बीच शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को शीघ्र अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। यूनानी प्रधानमंत्री ने इस समझौते को जल्द पूरा करने के लिए यूनान के समर्थन की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूनान के प्रधानमंत्री काइरियाकोस मित्सोताकिस के बीच शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को शीघ्र अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। यूनानी प्रधानमंत्री ने इस समझौते को जल्द पूरा करने के लिए यूनान के समर्थन की पुष्टि की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूनान द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की सराहना की और खासकर व्यापार, निवेश, रक्षा, प्रौद्योगिकी, नौवहन, सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, यूनानी प्रधानमंत्री ने 2026 में भारत में प्रस्तावित AI Impact Summit की सफलता के लिए भी यूनान के समर्थन का आश्वासन दिया।फोन कॉल यूनानी प्रधानमंत्री की पहल पर हुआ, जिसमें उन्होंने मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच FTA पर 13वें दौर की वार्ता हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। EU भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और वर्ष 2023-24 में दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार $135 अरब तक पहुंच चुका है। अब तक 11 विषयों पर बातचीत पूरी हो चुकी है, जिनमें डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क, पूंजीगत आवाजाही, और प्रतिस्पर्धा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular