Thursday, September 25, 2025
HomePush NotificationAgni Prime Missile: भारत ने रक्षा क्षेत्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि,...

Agni Prime Missile: भारत ने रक्षा क्षेत्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि, रेल लॉन्चर से किया अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें कितनी है मारक क्षमता

Agni Prime Missile: भारत ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए DRDO द्वारा विकसित मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से सफल परीक्षण किया। 2000 किमी मारक क्षमता वाली यह अगली पीढ़ी की मिसाइल देशव्यापी गतिशीलता और कम प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण की सुविधा देती है।

Agni Prime Missile: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. DRDO ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह अगली पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन की गई है और कई उन्नत सुविधाओं से लैस है. मिसाइल के सफल टेस्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी है.

रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया पहला प्रक्षेपण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा-‘विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण, बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है, जिससे उपयोगकर्ता को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम दृश्यता के साथ कम प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण करने की सुविधा मिलती है.

रक्षा मंत्री ने सफल परीक्षण पर दी बधाई

उन्होंने आगे लिखा-मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर DRDO, सामरिक बल कमान (SFC) और सशस्त्र बलों को बधाई. इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास चलते-फिरते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड प्रक्षेपण प्रणाली विकसित करने की क्षमता है.

ये भी पढ़ें: ‘मैं भारत का बहुत बड़ा फैन हूं’, रूस से तेल खरीद पर अमेरिकी ऊर्जा मंत्री बोले- ‘हम भारत को सजा नहीं देना चाहते, लेकिन…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular