Friday, July 11, 2025
HomePush Notification'Operation Sindoor के दौरान भारत का कोई नुकसान नहीं हुआ' NSA अजीत...

‘Operation Sindoor के दौरान भारत का कोई नुकसान नहीं हुआ’ NSA अजीत डोभाल बोले, ‘विदेशी मीडिया ने फैलाई झूठी खबरें’

Ajit Doval On Operation Sindoor: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने IIT मद्रास में आयोजित कार्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर कहा- कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। विदेशी मीडिया द्वारा भारत के नुकसान की जो खबरें फैलाई गईं, वे पूरी तरह झूठी हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "अगर किसी के पास भारत के नुकसान की तस्वीर है तो दिखाएं।"

Ajit Doval on Operation Sindoor: NSA अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान भारत का कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई भी तस्वीर दिखाइए, जिसमें भारत को नुकसान हुआ हो. डोभाल ने विदेशी मीडिया को आड़े हाथ लिया,कहा- भारत को नुकसान की झूठी खबर फैलाई और किसी के पास भारत के नुकसान की कोई तस्वीर नहीं है.

‘हमनें बिलकुल सटीक निशाना लगाया’

NSA अजीत डोभाल ने कहा, “हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी. सिंदूर का ज़िक्र यहां किया गया था। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी. हमने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फ़ैसला किया, ये सीमावर्ती इलाक़ों में नहीं थे. हमसे कोई भी चूका नहीं. हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा. यह उस बिंदु तक सटीक था जहां हमें पता था कि कौन कहां है. पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे.”

विदेशी मीडिया को लिया आड़े हाथ

अजीत डोभाल ने कहा- विदेशी मीडिया में कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा किया वगैरह वगैरह. क्या आप मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखा सकते हैं जिसमें दिखता हो कि भारत को इस दौरान कोई नुकसान हुआ है? यहां तक की एक शीशा भी टूटा हो. उन्होंने ये बातें लिखीं और चीजें सामने रखीं. तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान में केवल 13 हवाई अड्डे दिखाए गए, चाहे वह सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला में हो. मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर पेश किया. हम ऐसा करने में (पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने में) सक्षम हैं.”

ये भी पढ़ें: बाल कटवाने के लिए डांट लगाने से नाराज 2 छात्रों ने कर दी स्कूल प्रिंसिपल की हत्या, चाकू से वारकर उतारा मौत के घाट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular