Amit Shah News : रोहतक। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पिछले 11 वर्ष में डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है तथा इस अवधि में डेयरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के डेयरी क्षेत्र में क्षमता के मामले में 70 प्रतिशत का विस्तार हुआ है। शाह ने सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत यहां ‘इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप’ में नवनिर्मित ‘साबर डेयरी’ संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दुनिया में भारत का डेयरी क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ रहा है। कुल 325 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस संयंत्र में अत्याधुनिक मशीन लगेंगी और इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
13 लाख करोड़ रुपये के घरेलू डेयरी बाजार को 2027 तक 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने के उद्देश्य से मोदी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। pic.twitter.com/6kfTKtuI4b
— Amit Shah (@AmitShah) October 7, 2022
भारत का डेयरी क्षेत्र पिछले 11 साल में 70 प्रतिशत बढ़ा : शाह
‘साबर डेयरी’ संयंत्र दही, छाछ और ‘योगर्ट’ के लिए देश का सबसे बड़ा उत्पादन संयंत्र है जिसकी दैनिक क्षमता 150 मीट्रिक टन दही, तीन लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर ‘योगर्ट’ और 10 मीट्रिक टन मिठाइयां बनाने की है। गुजरात स्थित साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ को ‘साबर डेयरी’ के नाम से जाना जाता है। सहकारिता मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे शाह ने कहा कि पिछले चार वर्ष में इस मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर सहकारिता व्यवस्था की मजबूत नींव रखी है।
शाह ने कहा, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2029 तक देश में एक भी पंचायत ऐसी नहीं होगी जहां सहकारी समिति न हो। उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं की संख्या 2014-2015 के आठ करोड़ 60 लाख से बढ़कर अब 11 करोड़ 20 लाख हो गई है। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन 14 करोड़ 60 लाख टन से बढ़कर 23 करोड़ 90 लाख टन हो गया है। उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र से लगभग आठ करोड़ किसान जुड़े हुए हैं और प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता पहले 124 ग्राम थी जो अब 471 ग्राम हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में डेयरी क्षेत्र में कई बदलाव आए हैं जिससे किसान समृद्ध हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया में शीर्ष दूध उत्पादक देश के रूप में उभरा है।
जहाँ विश्वभर में डेयरी उद्योग में दुग्ध उत्पादों से मुनाफे का सिर्फ 40-50% पैसा ही किसानों को मिल पाता है वहीं भारत में डेयरी सहकारिताएं उपभोक्ता मूल्य का 75%से अधिक रिटर्न दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों के बैंक खाते में जमा करती हैं, यह भारत के सहकारिता मॉडल की बड़ी उपलब्धि है। pic.twitter.com/G3Tw7jwspI
— Amit Shah (@AmitShah) September 12, 2022
भारत दुनिया में शीर्ष दूध उत्पादक देश के रूप में उभरा : शाह
शाह ने श्वेत क्रांति 2.0 पहल का भी उल्लेख करते हुए कहा कि 2028-29 तक डेयरी सहकारी समितियों द्वारा दूध की खरीद वर्तमान स्तर से बढ़कर 1,007 लाख किलोग्राम प्रतिदिन तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एक ऐसी प्रणाली भी विकसित की जाएगी जिससे दुनिया के सबसे आधुनिक संयंत्र देश में स्थापित हो सकें। इस बीच, शाह ने ‘साबर डेयरी’ के यहां स्थापित नए संयंत्र के बारे में कहा कि यह पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तरी राज्यों की जरूरतों को पूरा करेगा।
साबर डेयरी राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों को सेवाएं प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इसकी पहुंच हर जगह होगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं कृष्ण पाल, गुजरात के मंत्री भीखूसिंह परमार, साबर डेयरी के अध्यक्ष शामलभाई बी पटेल, अमूल के अध्यक्ष अशोक चौधरी और हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा, भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली सहित कई लोग उपस्थित थे।