Sunday, August 17, 2025
HomePush NotificationIndia-China Relations : चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिवसीय...

India-China Relations : चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे, सीमा मुद्दे पर होगी बात

चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त को भारत दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वीं वार्ता करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित चीन यात्रा से पहले हो रही है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी वांग यी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

India-China Relations : नई दिल्ली। चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ सीमा वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। वांग की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निर्धारित चीन यात्रा से कुछ दिन पहले हो रही है।

सीमा मुद्दे पर होगी बातचीत

चीनी विदेश मंत्री मुख्य रूप से सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की अगली दौर की वार्ता के लिए भारत आ रहे हैं। वांग और डोभाल सीमा वार्ता के लिए नामित विशेष प्रतिनिधि हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18 और 19 अगस्त को भारत की यात्रा करेंगे। बयान में कहा गया, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान, वांग भारत के एनएसए डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की वार्ता करेंगे।’’

विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अपने चीनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा की योजना दोनों पड़ोसी देशों द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के प्रयासों के बीच बनाई जा रही है, जो जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़पों के बाद तनावपूर्ण हो गए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular