Wednesday, August 13, 2025
HomePush NotificationIndia Us Trade Talks: 'व्यापार वार्ता पर भारत का रुख थोड़ा अड़ियल',...

India Us Trade Talks: ‘व्यापार वार्ता पर भारत का रुख थोड़ा अड़ियल’, भारत-US ट्रेड डील पर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री

India Us Trade Talks: अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में थोड़ा अड़ियल रुख अपना रहा है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर के अंत तक शुल्क और समझौतों को अंतिम रूप देने की कोशिश जारी है, जबकि बड़े व्यापार समझौते अभी बाकी हैं।

India Us Trade Talks: अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में थोड़ा अड़ियल रहा है. बेसेंट ने मंगलवार को ‘फॉक्स बिजनेस’ के साथ बातचीत में अक्टूबर के अंत तक सभी शुल्क और व्यापार समझौतों को पूरा करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हम ऐसा चाहते हैं.

स्कॉट बेसेंट ने कहा-‘ बड़े व्यापार समझौते का अभी भी इंतजार है, जिनमें स्विट्जरलैंड से समझौते के लिए बातचीत जारी है. उन्होंने भारत से होने वाले समझौते को लेकर कहा कि भारत थोड़ा अड़ियल रुख अपना रहा है. मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं.

अमेरिकी वित्त मंत्री ने क्या कहा ?

बेसेंट ने कहा कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर और वकीलों के दल इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि हम सभी महत्वपूर्ण देशों के साथ ठोस शर्तों पर सहमत हो गए हैं. जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) शांति समझौते, व्यापार समझौते व कर समझौते कर रहे हैं.’

ट्रंप ने व्यापार वार्ता के बीच भारत पर लगाया 50 % टैरिफ

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है. ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है जिसमें से 25 प्रतिशत शुल्क रूस से तेल की खरीद पर लागू होगा और यह 27 अगस्त से प्रभाव में आएगा. शुल्क पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत को निशाना बनाना अनुचित है. मंत्रालय ने कहा, ‘किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की तरह भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.’

द्विपक्षीय व्यापार समझौते की वार्ता के लिए भारत आएगा अमेरिकी दल

प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर छठे दौर की वार्ता के लिए अमेरिका का एक दल 25 अगस्त से भारत आने वाला है. दोनों देशों ने इस साल अक्टूबर-नवंबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में एक जवान शहीद, सेना ने पूरे इलाके को घेरा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular