Tuesday, December 2, 2025
HomePush NotificationIndian Airspace: भारत ने पाकिस्तान के लिए खोला एयरस्पेस, जानिए सरकार ने...

Indian Airspace: भारत ने पाकिस्तान के लिए खोला एयरस्पेस, जानिए सरकार ने आखिर क्यों लिया ये फैसला

भारत ने श्रीलंका को चक्रवात राहत सामग्री भेजने के लिए पाकिस्तान को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति महज चार घंटे में दे दी। अधिकारियों ने पाक मीडिया की उन खबरों को गलत बताया, जिनमें भारत द्वारा अनुमति न देने का दावा किया गया था।

Indian Airspace: भारत ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंका को मानवीय सहायता भेजने के लिए भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल करने के पाकिस्तान के अनुरोध पर सोमवार को त्वरित विचार कर मंजूरी दे दी. अधिकारियों ने पाकिस्तानी मीडिया में आई उन खबरों को फर्जी करार दिया, जिनमें कहा गया है कि भारत ने श्रीलंका को मानवीय सहायता भेजने के लिए पाकिस्तान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी.

महज 4 घंटे के नोटिस में दी गई अनुमति

अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने सोमवार को दोपहर लगभग 1 बजे (भारतीय समयानुसार) भारतीय एयरस्पेस के ऊपर से उड़ान भरने की अनुमति मांगते हुए आधिकारिक अनुरोध किया था. चूंकि अनुरोध श्रीलंका को मानवीय सहायता भेजने के लिए किया गया था, इसलिए भारत ने इसे शीघ्रता से मंजूरी दे दी और सोमवार को शाम 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार) आधिकारिक माध्यम से पाकिस्तान को इसकी सूचना दे दी.

अधिकारियों के अनुसार, इस पर बेहद कम यानी मात्र 4 घंटे की नोटिस अवधि में कार्रवाई की गई.पाकिस्तान की ओर से भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भारत ने यह कदम पूरी तरह से मानवीय आधार पर उठाया.

पाकिस्तानी मीडिया फैला रहा फर्जी खबरें

एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी मीडिया हमेशा की तरह दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने में लगा हुआ है. ये आरोप बेबुनियाद और भ्रामक हैं. एयरस्पेस से गुजरने के सभी अनुरोधों पर स्थापित प्रक्रियाओं और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार सख्ती से कार्रवाई की जाती है. एयरस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति पर भारत के निर्णय मानक परिचालन, तकनीकी और सुरक्षा आकलनों से संचालित होते हैं, न कि राजनीतिक विचारों से. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया में प्रसारित खबरें गलत और गैर-जिम्मेदाराना हैं. बता दें कि श्रीलंका चक्रवात के कारण आई भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण 390 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular