हांगझोउ। 7 बार की चैंपियन भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए में चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा।
इस जीत से भारत ने पदक भी पक्का कर लिया। कबड्डी में 2010 ग्वांगझू एशियाई खेलों से सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक दिया जाता है। भारत ने जकार्ता में 2018 में हुए खेलों में कांस्य पदक जीता था।
आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने जापान को 56 . 28 से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान भी हासिल किया। भारत अब पाकिस्तान से खेलेगा जो ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा। भारत ने 4 बार विरोधी टीम को ऑल आउट किया जबकि उसके रेडर ने 4 बोनस अंक जुटाए।
पहले हाफ के बाद भारतीय टीम ने 28-12 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में चीनी ताइपे के 15 अंक के मुकाबले 22 अंक जुटाकर जीत सुनिश्चित की। चीनी ताइपे की टीम ने दूसरे हाफ में एक बार भारतीय टीम को ऑल आउट भी किया।