IND W vs AUS W, Women World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में आज सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. मुकाबला दोपहर 3 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, लेकिन भारत के जीत की राह आसान नहीं होगी. कंगारू टीम अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है.
स्मृति मंधाना को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
इस करो या मरो के मुकाबले में भारत के सामने मजबूत ऑस्ट्रेलिया की चुनौती रहने वाली है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत हासिल करनी है तो उसकी सबसे भरोसेमंद और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. यह मुकाबला मंधाना के लिए बेहत खास है. वो ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगी बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगी.
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
टीम इंडिया के पास इतिहास दोहराने और नया अध्याय लिखने का सुनहरा मौका है. साल 2017 के महिला वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि तब खिताब जीतने से बस एक कदम दूर रह गई थी। इस बार भारतीय टीम फिर से कंगारू टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेगी, जहां उसके पास न केवल फाइनल में पहुंचने बल्कि अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने का भी सुनहरा मौका है.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, क्रांति गौड़।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एशले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, एनाबेल सदरलैंड, डार्सी ब्राउन, मेगन स्कुट, जॉर्जिया वेयरहैम।




