Thursday, October 2, 2025
HomePush NotificationIND vs WI 1st Test : वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन...

IND vs WI 1st Test : वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी, सिराज ने 4 और बुमराह ने चटकाये 3 विकेट

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, शाई होप ने 26 और कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रन जोड़े।

IND vs WI 1st Test : अहमदाबाद। भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में बृहस्पतिवार को यहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 44.1 ओवर में 162 रन पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को तीन सफलता मिली। कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर शाई होप ने 26 जबकि कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रन बनाये।

बता दें कि मोहम्मद सिराज (40 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने वेस्टइंडीज ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन बृहस्पतिवार को यहां लंच के बाद पहली पारी में 162 रन पर सिमट गए। सिराज को जसप्रीत बुमराह (42 रन पर 3 विकेट) और कुलदीप यादव (25 रन पर 2 विकेट) का शानदार साथ मिला। पिछले टेस्ट में 27 रन पर ऑल आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम को सिराज ने अपने दूसरे ओवर में ही तेगनारायण चंद्रपॉल को खाता खोले बगैर चलता कर शुरुआती झटका दिया। बुमराह ने जॉन कैंपबेल को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं कुलदीप ने लंच से ठीक पहले शाई होप (26) को बोल्ड किया।

होप के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करने वाले कप्तान रोस्टन चेज 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पिच पर घास की मौजूदगी के बावजूद सुबह के सत्र में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं दिखी लेकिन बुमराह और सिराज ने शानदार लाइन लेंथ बल्लेबाजों को परेशान किया। सिराज को पहली सफलता चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली जब चंद्रपॉल ने अधिक उछाल वाली गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकरा गयी और विकेटकपर ध्रुव जुरेल ने दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

कैंपबेल ने बुमराह के खिलाफ दो शानदार चौके लगाकर आक्रामक तेवर दिखाये लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने उन्हें अपनी सीधी होती गेंद पर फंसा लिया। उन्होंने ने सातवें ओवर में कैंपबेल को विकेट के पीछे कैच कराया। मैदानी अंपायर के आउट नहीं देने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद कैंपबेल को आउट कर दिया। इस गेंद को खेलने के दौरान कैंपबेल का बल्ला पहले पैड से टकराया और फिर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा भी लिया।  रिप्ले में दो स्पाइस (आवाज) और गेंद की दिशा में थोड़ी बदलाव को देखते हुए तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

ब्रैंडन किंग ने 15 गेंदों में 13 रन की पारी में तीन अच्छे चौके लगाए, लेकिन दसवें ओवर में सिराज की एक अंदर आती गेंद को विकेटकीपर के लिए छोड़ने की गलती कर बोल्ड हो गये। एलिक ऐथेनाज (12) ने सिराज के खिलाफ चौका लगाया लेकिन भारतीय गेंदबाज की उसी लेंथ की अगली गेंद की दिशा को समझने में चूक गये और ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में खड़े लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। इस विकेट के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 42 रन हो गया। होप और चेज ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगा कर मैच में वेस्टइंडीज की वापसी करने की कोशिश की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसाकर होप को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular