Thursday, October 2, 2025
HomePush NotificationIND vs WI, 1st Test: पहले टेस्ट में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगा...

IND vs WI, 1st Test: पहले टेस्ट में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगा भारत, पिच को देखते हुए टीम में हो सकते ये बदलाव, मैच में बारिश डाल सकती बाधा

IND vs WI 1st Test: एशिया कप में जीत के बाद टीम इंडिया आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाले मैच में शुभमन गिल पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट कप्तानी करेंगे।

IND vs WI, 1st Test: विवादों से घिरा एशिया कप जीतने के बाद आज टीम इंडिया पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सुबह 9.30 से शुरू होगा. टी 20 में उपकप्तान शुभमन गिल घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट कप्तान करते नजर आएंगे. इस श्रृंखला की अहमियत इसलिये भी है क्योंकि इससे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक भी मिलने हैं. इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद गिल की टीम तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड एक अंक पीछे है. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला समेत भारत को 4 घरेलू टेस्ट खेलने हैं जिनसे अधिक से अधिक अंक लेने की कोशिश होगी.

टेस्ट के दौरान हो सकती बारिश

अहमदाबाद में इस बार खेलने की परिस्थतियां अलग है और पिच हरी भरी दिख रही है. मौसम उमस भरा है और टेस्ट मैच के दौरान थोड़ी बहुत बारिश की भी संभावना है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम 2025 . 27 WTC चक्र में 3 टेस्ट हार चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबले से ज्यादा रूचि यह जानने में है कि भारत की अंतिम एकादश क्या होगी.

पिच को देखते हुए टीम में हो सकता बदलाव

पहले टेस्ट में पिच पर घास होने से भारतीय टीम संयोजन में बदलाव हो सकता है. पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ टर्निंग पिचें बनाने से भारत को नुकसान हुआ था. अक्टूबर 2024 में भारत में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद से टीम में बहुत कुछ बदला है. विराट कोहली , रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज पारंपरिक प्रारूप से विदा ले चुके हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अब टीम में नहीं हैं. भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ईकाई संतुलित है और यह देखना होगा कि देवदत्त पडिक्कल के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को उतारा जाता है या तेज गेंदबाजी हरफनमौला नितीश रेड्डी को मौका मिलता है.

रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव संभालेंगे स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा

रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे लेकिन भारत वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को भी मौका दे सकता है. वॉशिंगटन ने हैंपशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद यहां पहुंचकर टीम के साथ अभ्यास किया. करूण नायर तीसरे नंबर की जगह लेने में नाकाम रहे और अब बी साई सुदर्शन का उस क्रम पर खेलना तय है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए के लिये नाबाद 176 रन बनाने वाले केएल राहुल उस लय को कायम रखना चाहेंगे. इंग्लैंड दौरे के बाद से यशस्वी जायसवाल को भी लंबा ब्रेक मिल चुका है. वह एशिया कप या ए टीम के साथ नहीं खेले हैं. एशिया कप में मिला जुला प्रदर्शन करने वाले गिल इंग्लैंड दौरे वाला फॉर्म हासिल करना चाहेंगे जहां उन्होंने 5 टेस्ट में 754 रन बनाये थे.

शामार जोसेफ और अलजारी जोसेफ चोट के कारण बाहर

दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 27 रन पर आउट हो गई. उसे कई पहलुओं पर काम करना होगा. चोट के कारण तेज गेंदबाज शामार जोसेफ और अलजारी जोसेफ के बाहर होने से गेंदबाजी की धार भी कुंद हुई है जिससे टीम को बायें हाथ के दो स्पिनरों पर निर्भर रहना होगा. तेज गेंदबाज जेडेन सील्स और स्पिनर जोमेल वारिकन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. क्रेग ब्रेथवेट को टीम में शामिल नहीं करने के बाद अब बल्लेबाजी का जिम्मा तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे पर होगा. दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे लेकिन पिछली बार भारत के खिलाफ श्रृंखला का हिस्सा थे.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : शुभमन गिल (कप्तान ), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, एन जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल, बी साई सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा ।

वेस्टइंडीज : रोस्टन चेस (कप्तान ) , केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, शाई होप, टेविन इमलाच, ब्रेंडन किंग, जस्टिन ग्रीव्स, जोहान लेन, खारी पियरे, जोमेल वारिकन, जेडेन सील्स, एंडरसन फिलिप , जेडिया ब्लेड्स ।

मैच का समय : सुबह 9 . 30 से ।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular