Friday, October 3, 2025
HomePush NotificationIND vs WI, 1st Test: भारत ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़,...

IND vs WI, 1st Test: भारत ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़, केएल राहुल ने जड़ा करियर का 11वां टेस्ट शतक

IND vs WI, 1st Test: लोकेश राहुल ने घरेलू सरजमीं पर 9 साल के सूखे को खत्म करते हुए अपना दूसरा और करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा, घरेलू सरजमीं पर यह राहुल का सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है. उन्होंने इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 104 रन की बढ़त हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी. फिलहाल विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 36 रन और रविंद्र जडेजा 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

गिल और राहुल के बीच हुई 98 रन की साझेदारी

भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट 121 रन से आगे की। राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर भारत को बढ़त दिला दी. शानदार लय में चल रहे गिल 100 गेंद पर 50 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. राहुल ने एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी की और दिन की शुरुआत में उन्हें भाग्य का भी साथ मिला जब जेडेन सील्स की गेंद विकेटकीपर और पहली स्लिप के बीच से निकल गई. राहुल और गिल ने इसके बाद कोई गलती किये बिना आसानी से रन बनाये. दोनों ने अच्छी गेंदों को रक्षात्मक खेल के साथ सम्मान दिया तो वहीं लचर गेंदों के खिलाफ रन बनाए.

रिवर्स स्वीप करने की प्रयास में आउट हुए गिल

भारतीय पारी के 46वें ओवर में जस्टिन ग्रीव्स के खिलाफ दोनों ने चौके जड़ टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया. गिल ने इस गेंदबाज के खिलाफ एक रन चुराकर 94 गेंद में टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया तो वहीं राहुल ने रिवर्स स्वीप पर चौका जड़ इस ओवर का समापन किया. गिल हालांकि राहुल की तरह रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में चेज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर स्लिप में ग्रीव्स के हाथों में चली गई. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सतर्क रवैये के कारण टीम को सिर्फ एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: ‘रूस का सामना केवल यूक्रेन से नहीं, बल्कि पूरे NATO गठबंधन से’, डोनाल्ड ट्रंप के कागजी शेर वाले बयान पर व्लादिमीर पुतिन का जवाब, टॉमहॉक मिसाइलें देने पर दी चेतावनी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular