Thursday, September 11, 2025
HomePush NotificationIND vs UAE: भारत ने एशिया कप का किया विजयी आगाज, UAE...

IND vs UAE: भारत ने एशिया कप का किया विजयी आगाज, UAE को 9 विकेट से रौंदा, कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी

IND vs UAE, Asia Cup 2025 : एशिया कप टी20 में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए UAE को 9 विकेट से हराया। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी से UAE मात्र 57 रन पर ऑलआउट हुआ। जवाब में भारत ने 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 30 रन, जबकि शुभमन गिल ने नाबाद 20 रन बनाए।

IND vs UAE, Asia Cup 2025 : भारत ने बुधवार को स्पिनर कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएई को 9 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने एशिया कप टी20 में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा बनाई गई रणनीति को गेंदबाजों ने बखूबी अंजाम दिया जिससे भारत ने UAE को बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद 13.1 ओवर में महज 57 रन पर ढेर कर दिया.

भारत 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य किया हासिल

भारत ने महज 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाए. उप कप्तान शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में वापसी करते हुए नाबाद 20 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे जिन्होंने क्रीज पर उतरते ही पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद की पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जड़े. गिल ने 9 गेंद खेलते हुए 2 चौके और 1 छक्का जड़ा.

भारत ने की शानदार गेंदबाजी

कप्तान सूर्यकुमार यादव के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते ही स्पष्ट हो गया कि मैच समय से पहले ही समाप्त हो जाएगा. यूएई के लिए सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू (22 रन) और मोहम्मद वसीम (19 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. कुलदीप को इंग्लैंड में लगातार 5 टेस्ट में अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था. पर उन्होंने कुशलता से गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका. शिवम दुबे (दो ओवर में चार रन देकर 3 विकेट) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को शानदार अंदाज में आउट किया. दुबे की गेंदबाजी टी20 विश्व कप में अहम होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Air India की सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं भर सकी उड़ान, टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण 200 यात्रियों को प्लेन से उतारा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular