IND vs UAE, Asia Cup 2025 : भारत ने बुधवार को स्पिनर कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएई को 9 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने एशिया कप टी20 में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा बनाई गई रणनीति को गेंदबाजों ने बखूबी अंजाम दिया जिससे भारत ने UAE को बल्लेबाजी का न्योता देने के बाद 13.1 ओवर में महज 57 रन पर ढेर कर दिया.
भारत 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य किया हासिल
भारत ने महज 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाए. उप कप्तान शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट में वापसी करते हुए नाबाद 20 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे जिन्होंने क्रीज पर उतरते ही पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद की पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जड़े. गिल ने 9 गेंद खेलते हुए 2 चौके और 1 छक्का जड़ा.
भारत ने की शानदार गेंदबाजी
कप्तान सूर्यकुमार यादव के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते ही स्पष्ट हो गया कि मैच समय से पहले ही समाप्त हो जाएगा. यूएई के लिए सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू (22 रन) और मोहम्मद वसीम (19 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. कुलदीप को इंग्लैंड में लगातार 5 टेस्ट में अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था. पर उन्होंने कुशलता से गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका. शिवम दुबे (दो ओवर में चार रन देकर 3 विकेट) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को शानदार अंदाज में आउट किया. दुबे की गेंदबाजी टी20 विश्व कप में अहम होने वाली है.