Wednesday, September 17, 2025
HomePush NotificationPAK vs UAE: एशिया कप से नहीं हटेगा पाकिस्तान, UAE के खिलाफ...

PAK vs UAE: एशिया कप से नहीं हटेगा पाकिस्तान, UAE के खिलाफ मैच में रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को आराम दे सकता है ICC

PAK vs UAE: पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी वापस ले ली है, वहीं मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की जिस मांग को ICC ने पहले खारिज कर दिया था. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि UAE के खिलाफ मैच में पाइक्रॉफ्ट को आराम दिया जा सकता है।

PAK vs UAE: पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी वापिस ले ली है लेकिन मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर उसका ऐतराज बरकरार है और पीसीबी ने टीम के बाकी मैचों में जिम्बाब्वे के इस मैच रैफरी की जगह रिची रिचर्डसन को जिम्मेदारी देने की मांग की है. माना रहा है कि मंगलवार की देर शाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC को एक और ईमेल लिखकर पाइक्रॉफ्ट को उसके सारे मैचों से हटाने की मांग की है जिसे अभी तक ICC ने माना नहीं है.

हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान और UAE के बीच आज शाम को होने वाले मैच से हटा दिया गया है. उनकी जगह रिची रिचर्डसन रैफरिंग कर सकते हैं. फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद ?

विवाद की शुरूआत तब हुई जब कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम ने रविवार को मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह में नहीं आए. पीसीबी ने इस विवाद के लिये पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराते हुए कहा कि उन्होंने सलमान से कहा कि सूर्यकुमार से हाथ नहीं मिलाए और दोनों कप्तानों को टीम शीट का आदान प्रदान भी नहीं करने दिया.

सूर्यकुमार ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़तों और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया था.

पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट पर लगाया भेदभाव का आरोप

पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों पर खेल भावना का पालन नहीं करने और पाइक्रॉफ्ट पर भेदभाव का आरोप लगाया. इसके बाद टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी भी दी और पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की जिसे ICC ने खारिज कर दिया.

‘पाइक्रॉफ्ट BCCI के निर्देशों पर काम कर रहे हैं’

पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक ‘डॉन’ ने PCB के एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान टीम निदेशक नवीद अकरम चीमा ने बताया है कि पाइक्रॉफ्ट BCCI के निर्देशों पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने डॉन डॉट कॉम को सोमवार को बताया कि चीमा ने टूर्नामेंट निदेशक एंडी रसेल से मिलकर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने यह भी कहा कि मैच रैफरी BCCI के निर्देशों पर काम कर रहे थे.’

ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: पुतिन ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें भारत-रूस संबंधों को लेकर क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular