पालेकल, भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं क्योंकि वह उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं.अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी.
”सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं”
सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की.अक्षर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,”मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में सूर्या भाई (कप्तान) के साथ खेला था.मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं. वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं.”
”एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध”
उन्होंने कहा,”जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी.वह आपको सलाह देते रहते हैं.एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं.
”सूर्यकुमार हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं”
अक्षर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 श्रृंखला में भी सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले थे.भारत ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती थी.उन्होंने कहा,”मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की श्रृंखला में भी उनकी कप्तानी में खेला था और इसलिए आज जब मैं खेल रहा था तो मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ.वह हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं .”
बल्लेबाजी में सूर्यकुमार ने अपनाई यह रणनीति
भारत ने टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वह सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.अक्षर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम इस तरह से तैयार किया गया था जिससे टीम दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन का अधिकतम उपयोग कर सके.उन्होंने कहा,”हमारे टीम में बाएं हाथ से 4 और दाएं हाथ के भी 4 बल्लेबाज हैं.अगर क्रीज पर बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन रहता है तो फिर गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखना मुश्किल होता है.”
”मुझे नहीं लगता की टीम में बहुत अधिक बदलाव होगा”
अक्षर ने कहा,”अगर आपके पास विकल्प हैं तो फिर उनका उपयोग क्यों नहीं किया जाए.आप विरोधी टीम के गेंदबाजी विकल्पों के आधार पर भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं.अक्षर ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से बहुत बदलाव नहीं होगा.उन्होंने कहा,”मैं 10 साल से खेल रहा हूं. मैं विभिन्न कोच और कप्तान के रहते हुए खेला हूं .मुझे नहीं लगता की टीम में बहुत अधिक बदलाव होगा.”