Monday, December 1, 2025
HomePush NotificationIND vs SA: साउथ अफ्रीकी ऑल राउंडर मार्को यानसन ने की विराट...

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी ऑल राउंडर मार्को यानसन ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- ‘उनके जैसे वर्ल्ड क्लास बैट्समैन को जम जाने के बाद रोकना मुश्किल’

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज को जमने के बाद रोकना लगभग असंभव हो जाता है। ऐसे बल्लेबाजों को शुरुआत की 10-15 गेंदों में आउट करने की कोशिश करनी पड़ती है, क्योंकि लय में आते ही वे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं और तब गेंदबाजों को प्लान B या C अपनाना पड़ता है।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसन ने कहा कि विराट कोहली जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज को एक बार जम जाने के बाद रन बनाने से रोकना लगभग असंभव हो जाता है और स्वीकार किया कि इस भारतीय स्टार की सूत्रधार की भूमिका निभाने की क्षमता उन्हें गेंदबाजी करने के लिए सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों में से एक बनाती है.

‘विश्वस्तरीय बल्लेबाजों को आउट करना काफी मुश्किल होता है’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले गए पहले वनडे में कोहली ने शतक लगाया जिससे भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल रही. यानसन ने कहा कि विश्वस्तरीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज के पास शुरू में ही कुछ अवसर होते हैं. यानसन ने कहा, ‘जब आप विश्वस्तरीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होता है. मैं हमेशा बल्लेबाज़ को उसकी पहली 10 या 15 गेंदों पर आउट करने की कोशिश करता हूं क्योंकि वह तब विकेट से सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहा होता है. लेकिन एक बार जब वह लय हासिल कर लेते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है. ऐसी परिस्थितियों में आप प्लान B या C पर चलते हैं.’

कोहली ने रविवार को अपना 52वां वनडे शतक जड़कर भारत को 17 रन से जीत दिलाई जिससे मेज़बान टीम ने 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

यानसन ने भारत के 2017-18 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान 17 वर्षीय नेट गेंदबाज के रूप में पहली बार कोहली को गेंदबाजी की थी. उन्होंने कहा कि आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक कोहली के लिए गेंदबाजी करने की चुनौती निराशाजनक और सुखद दोनों है.

विराट को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है: यानसन

यानसन ने कहा, ‘उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. हम बचपन से ही उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखे थे. अब उन्हें गेंदबाजी करना चुनौती भरा जरूर होता है लेकिन यह मजेदार भी है. वह ड्राइव अच्छी करता है, पुल अच्छा करता है, कट अच्छा करता है, पैड का अच्छा इस्तेमाल करता है. मुझे नहीं लगता कि ज़्यादा कुछ बदला है. बस वह अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करना चाहता है.’

यानसन ने कहा, ‘हमने बहुत खराब गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने शुरुआती विकेट लिए, हम बैकफुट पर थे, फिर हमने वापसी की. यह बस एक के बाद एक अच्छी चीजें जोड़ने की बात है, जैसा कि हम टेस्ट टीम में करते आ रहे हैं.’ दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा को रांची वनडे के लिए आराम दिया गया और उनकी जगह एडेन मार्क्रम ने कप्तानी की.

ये भी पढ़ें: Elon Musk: ‘मेरी पार्टनर हाफ इंडियन’, एलन मस्क ने खोले कई राज, बेटे का मिडिल नेम ‘शेखर’ क्यों रखा, खुद ही बताई वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular