Thursday, December 4, 2025
HomePush NotificationIND vs SA: नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर रुतुराज गायकवाड़ का...

IND vs SA: नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर रुतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान, विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिलने पर कही ये बात

Ruturaj Gaikwad Statement: रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना उनके लिए चुनौती नहीं रहा और वह नई भूमिका के साथ सामंजस्य बैठाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. पहले मैच में असफल रहने के बाद उन्होंने दूसरे वनडे में शतक जड़कर खुद को साबित किया।

IND vs SA: सीमित ओवरों के क्रिकेट में विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शतक लगाया और उसके बाद कहा कि उन्हें अपनी नई भूमिका से सामंजस्य बिठाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

भारत के लिए वनडे में श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज के चोटिल होने के कारण टीम प्रबंधन ने गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़कर यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई. भारत इस मैच में हालांकि 4 विकेट से हार गया था.

रुतुराज गायकवाड़ ने बताया सम्मान की बात

गायकवाड़ ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात है की टीम प्रबंधन ने एक ऐसे सलामी बल्लेबाज पर भरोसा दिखाया जो चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. मैंने अपनी इस भूमिका को इसी तरह से लिया. उन्होंने कहा, यह केवल शुरुआती 10 से 15 गेंद खेलने का मामला होता है और उसके बाद प्रक्रिया समान रहती है.’

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 83 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली और विराट कोहली (102) के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने 5 विकेट पर 358 रन बनाए.

‘मैं हमेशा कोशिश करता था कि 45वें ओवर तक बल्लेबाजी कर सकूं’

गायकवाड़ ने कहा, ‘एकदिवसीय फॉर्मेट में जब मैं पारी की शुरुआत करता था तब भी मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता था कि मैं 45वें ओवर तक बल्लेबाजी कर सकूं. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि 11 से 40 ओवरों के बीच कैसे खेलना है, स्ट्राइक रोटेट कैसे करनी है और बाउंड्री के विकल्प क्या हैं. मुझे अपनी पारी आगे बढ़ाने के लिए खुद पर पूरा भरोसा था.’

चोट के कारण IPL नहीं खेल पाए थे गायकवाड़

गायकवाड़ चोटिल होने के कारण इस साल IPL के सभी मैच में नहीं खेल पाए थे और उन्हें काफी समय तक बाहर रहना पड़ा था. उन्होंने कहा कि वह अतीत पर ध्यान नहीं देते और वर्तमान में रहने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, यही बेहतर होता है कि आप इस तरह की चीजों के बारे में अधिक नहीं सोचें क्योंकि अगर आप वर्तमान में नहीं हैं तो आपका ध्यान और तैयारी पर असर पड़ता है. मेरे दिमाग में कुछ चीजें चल रही थीं, लेकिन उसके बाद मैंने तय किया कि चाहे किसी भी प्रारूप का मैच हो मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.’

‘अगर मुझे मौका नहीं मिलता है, तब भी ठीक है’

रुतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है, तो यह अच्छी बात है, अगर मुझे मौका नहीं मिलता है, तब भी ठीक है. मुझे यह बात अच्छी तरह से पता है कि जितना हो सके रन बनाते रहना मेरा कर्तव्य है और अगर चीजें फिर से मेरे अनुकूल होती हैं तो यह अच्छी बात है और अगर नहीं होती हैं, तब भी अच्छी बात है.

गायकवाड़ ने स्वीकार किया कि 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गई 105 रन की पारी उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. उन्होंने कहा,’मैं हां कहूंगा क्योंकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना भी मेरे लिए एक चुनौती थी.

कोहली की तारीफ में कही ये बात

सुपरस्टार विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिलना कुछ ऐसा था जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन गायकवाड़ ने अपना ध्यान रन बनाने पर केंद्रित रखा. उन्होंने कहा, उनकी (कोहली की) बल्लेबाजी अविश्वसनीय है और उनके पास जितना समय है और जिस तरह से वह मैच में इसका फायदा उठाते हैं, वह भी अद्भुत है। लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा था और यह नहीं सोच रहा था कि वह कैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं या किसी तरह से रन बना रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: Indigo Flight Cancelled: इंडिगो संकट का देशभर में असर, 8 एयरपोर्ट्स पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, आसमान छूने लगा दिल्ली-मुंबई रूट का किराया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular