Wednesday, November 26, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs SA: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद ऋषभ पंत...

IND vs SA: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद ऋषभ पंत को हुआ गलती का अहसास, कहा-‘… हल्के में नहीं ले सकते, हमें बेहतर बनने की जरूरत’

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 2-0 की करारी हार के बाद कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम को बेहतर बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घरेलू हालात में खेलने से नतीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और साउथ अफ्रीका ने पूरी सीरीज में दबदबा बनाए रखा।

IND vs SA: कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को स्वीकार किया कि भारत को टेस्ट टीम के रूप में बेहतर बनने की जरूरत है और कहा कि सिर्फ घरेलू हालात में खेलने से नतीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया.

एक टीम के तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा:पंत

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘यह थोड़ा निराशाजनक है. एक टीम के तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हमें विरोधी टीम को श्रेय देना होगा. उन्होंने पूरी सीरीजी में दबदबा बनाया लेकिन घरेलू धरती पर खेलने से आप क्रिकेट को हल्के से नहीं ले सकते हैं.

भारत को इस श्रृंखला से सीख लेनी होगी: पंत

ऋषभ पंत ने आगे कहा कि भारत को इस श्रृंखला से सीख लेनी होगी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें इससे सीख लेकर एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा. हमें अपनी मानसिकता स्पष्ट रखनी होगी. हमें इससे सीखना होगा और बेहतर बनना होगा.’

‘दक्षिण अफ्रीका ने पूरी सीरीज में बेहतर क्रिकेट खेली’

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका ने पूरी सीरीज में बेहतर क्रिकेट खेली. पंत ने कहा, ‘उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेली. हम परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाए. हम इस सीरीज से सीख लेकर आगे की अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’

हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरते हैं: बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा सीरीज में जीत से खुश हैं. बावुमा ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. आप हर समय भारत में आकर सीरीज नहीं जीत सकते. एक टीम के रूप में हमने भी खराब दिन देखे हैं और ऐसे में पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. हम जैसा करना चाहते हैं उसको लेकर हमारी सोच में बड़ा बदलाव आया है. हमारी तैयारी शानदार थी और हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरते हैं.’

भारतीय टीम को हराना बड़ी उपलब्धि: साइमन हार्मर

ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्होंने कहा कि वह यहां से सुखद यादें लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा ‘जैसा कि मैंने पिछले टेस्ट में कहा था, यह एक लंबा सफ़र रहा है. मैं 10 साल बाद भारत में खेल रहा था और यह बिल्कुल एक अलग तरह का एहसास है. मैं यहां से सुखद यादें लेकर जाऊंगा. भारतीय टीम वास्तव में बहुत अच्छी है और उसे हराना बड़ी उपलब्धि है.’

मैं पहले टेस्ट में थोड़ा नर्वस था: मार्को यानसन

मार्को यानसन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 93 रन बनाए और मैच में 7 विकेट लिए. यानसन ने कहा, ‘कोई भी मैच जीतना एक सुखद एहसास होता है और भारत में जीतना तो ख़ास है. हमारी पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. शुक्स (दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड) को श्रेय देना होगा, उन्होंने मुझे मैदान पर जाकर अपना नैसर्गिक खेल खेलने के लिए कहा था. मैं पहले टेस्ट में थोड़ा नर्वस था.’

ये भी पढ़ें: Karnataka में सीएम बदले की चर्चाओं के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, कहा-‘सोनिया, राहुल गांधी से चर्चा के बाद किया जाएगा मुद्दे का समाधान’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular