Wednesday, November 26, 2025
HomePush NotificationIND vs SA: 'दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती...

IND vs SA: ‘दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है’, साउथ अफ्रीका से शर्मनाक हार के बाद बोले गौतम गंभीर, BCCI को लेकर भी कही बड़ी बात

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने कहा कि उनके भविष्य का फैसला बीसीसीआई करेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि गलती सभी की है और शुरुआत उनसे होती है। गंभीर ने याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में टीम ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

IND vs SA: आलोचनाओं से घिरे भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद उनके भविष्य पर फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को करना है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में टीम ने कितनी सफलता हासिल की है.

मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है: गंभीर

गंभीर बुधवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 408 रन से मिली शर्मनाक हार के बाद बोल रहे थे, जिससे मेहमान टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है. लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं जिसने इंग्लैंड में आपको अनुकूल परिणाम दिलाए और मैं चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोच था.’ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत और इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 2-2 से ड्रॉ रही सीरीज का जिक्र किया.

दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है: गंभीर

गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से मिली हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है. हमें बेहतर खेल दिखाना होगा. पहली पारी में एक समय हमारा स्कोर 1 विकेट पर 95 रन था जो 7 विकेट पर 122 रन हो गया. यह स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आप किसी एक व्यक्ति या किसी ख़ास शॉट को दोष नहीं दे सकते. दोष सबका है. मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूंगा.’

भारत के मुख्य कोच ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आपको बेहद तेज़तर्रार और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की ज़रूरत नहीं है. हमें सीमित कौशल वाले मज़बूत मानसिकता वाले खिलाड़ियों की ज़रूरत है. वे अच्छे टेस्ट क्रिकेटर बनते है.’

गंभीर के कोच रहते भारत 18 में से 10 टेस्ट मैच हारा

गौरतलब है कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत ने 18 टेस्ट मैचों में से 10 में हार का सामना किया है, जिसमें पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार भी शामिल है. गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है.

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, शादी से लौटते समय तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, 5 की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular