IND vs SA 1st Test: ऋषभ पंत 4 महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भारतीय टीम में वापसी करेंगे और यह विकेटकीपर बल्लेबाज चोट से उबरने के बाद फिर से वापसी पर काफी खुश है. जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. उन्होंने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के 2 अनौपचारिक टेस्ट मैचों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.
𝙍𝒊𝙨𝒉𝙖𝒃𝙝 𝙍𝒆𝙩𝒖𝙧𝒏𝙨 💪
— BCCI (@BCCI) November 13, 2025
Back where he belongs – on the field and…
𝙁𝙤𝙧𝙚𝙫𝙚𝙧 𝙂𝙧𝙖𝙩𝙚𝙛𝙪𝙡 🙏🏻😊
🔽 WATCH | #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @RishabhPant17 https://t.co/vBSIKI3nUH
पंत ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘चोट लगने के बाद वापसी करना कभी आसान नहीं होता. लेकिन मुझ पर हमेशा भगवान की कृपा रही है. उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है और इस बार भी उनकी कृपा से ही मैं वापसी करने में सफल रहा. मैं वापसी करके बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं मैदान पर उतरता हूं तो आभार जरूर व्यस्त करता हूं. मैं हमेशा ऊपर देखता हूं और भगवान, अपने माता-पिता, अपने परिवार, सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने चोट से उबरने के दौरान मेरा साथ दिया.’
‘किस्मत ऐसी चीज़ है जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते’
पंत ने कहा कि रिहैबिलिटेशन के दौरान उनका ध्यान अपने दिमाग को अच्छी स्थिति में रखने पर था, न कि अपने भविष्य के बारे में बाहरी अटकलों के बारे में चिंता करने पर. उन्होंने कहा, ‘मैं केवल उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं. किस्मत ऐसी चीज़ है जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते. इसलिए मैं इसके बारे में सोचने की कोशिश नहीं करता.
‘आप जो भी कर रहे हैं, उस पल का आनंद लेना चाहिए’
ऋषभ पंत ने आगे कहा कि आप केवल उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करें जो आपके लिए मायने रखती हैं. आपको खुशी मिलेगी यदि आप उन चीजों को करते रहें जो आपको अच्छा महसूस कराती हैं. जब आप चोटिल हो तब ऐसा करना जरूरी हो जाता है. आप जो भी कर रहे हैं, आपको उस पल का आनंद लेना चाहिए, अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए और उसमें आनंद और खुशी ढूंढनी चाहिए.’




