India-PAK Match Called Off: शिखर धवन सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस मैच में शामिल होने से इनकार किया था.
इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह
इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. ‘इंडिया लीजेंड्स’ की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरॉन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
WCL ने बयान में कही ये बात
WCL के आयोजकों ने सोशल मीडिया मंच पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच रद्द करने के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इस मुकाबले का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से कुछ ‘सुखद यादें’ बनाना था. जब हमें पता चला कि इस वर्ष पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल जैसे अन्य खेल आयोजनों में भागीदारी हो रही है, तो हमने भी सोचा कि WCL में भारत-पाकिस्तान मैच कराया जाए, जिससे दुनियाभर के प्रशंसकों को कुछ आनंददायक पल मिल सकें. लेकिन लगता है कि इस निर्णय से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.’
आयोजकों ने मैच रद्द कर मांगी माफी
बयान में आगे कहा गया कि इसलिए हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं इस फैसले से आहत हुई हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे.’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ‘एक्स’ पर एक बयान साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा न लेने की बात कही.