Thursday, December 19, 2024
HomeT20 World CupIND vs PAK T20 World Cup : आज भारत और पाकिस्तान के...

IND vs PAK T20 World Cup : आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला,जानें किस टीम का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयार्क के नासा क्रिकेट काउंटी में आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मुकाबला खेला जाएगा.इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर है.हर क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है.भारत जहां इस मुकाबले को जीतकर अगले राउंड में पहुंचना चाहेगा वहीं पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा. ग्रुप ए में शामिल भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की.भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में शानदार एकतरफा जीत दर्ज की तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.

T20 वर्ल्ड कप में अब तक का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है तो वहीं एक मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पटखनी दी थी.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments