Monday, February 24, 2025
Homeखेल-हेल्थIND vs PAK:'चैंपियंस ट्रॉफी में हमारा अभियान खत्म', भारत से मिली हार...

IND vs PAK:’चैंपियंस ट्रॉफी में हमारा अभियान खत्म’, भारत से मिली हार के बाद बोले मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली को लेकर कही ये बात

IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत से 6 विकेट से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर हो गई है। उन्होंने स्वीकार किया कि खिलाड़ी लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा रहे हैं।

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उनके खिलाड़ी लगातार एक जैसी गलती दोहरा रहे हैं और स्वीकार किया है कि यहां भारत से मिली हार के बाद उनकी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान लगभग खत्म हो गया है. पाकिस्तान को रविवार को यहां भारत के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने उसे 60 रन से हराया था. ग्रुप ए में उसका आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश से होगा.

हमें अपनी किस्मत खुद लिखनी चाहिए थी : रिजवान

रिजवान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ”हमारा सफर लगभग समाप्त हो चुका है. अब हमें अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. एक कप्तान के रूप में मुझे इस तरह की स्थिति पसंद नहीं है. हमें अपनी किस्मत खुद लिखनी चाहिए थी.

विराट कोहली को दिया भारत की जीत का श्रेय

रिजवान ने भारत की जीत का श्रेय विराट कोहली को दिया जिन्होंने वनडे में 51वां और पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक लगाया. रिजवान ने कहा, ”उन्होंने जितनी कड़ी मेहनत की उससे मैं हैरान हूं. दुनिया कह रही है कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में उन्होंने सहजता से रन बनाए. हमने उन्हें आउट करने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. जहां तक मैच का सवाल है तो निश्चित तौर पर हम निराश हैं. हमने तीनों विभाग में गलतियां की. हम बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने में असफल रहे.”

हम लगातार वही गलतियां दोहरा रहे हैं : रिजवान

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था. रिजवान ने कहा कि उनकी टीम गलतियों से सबक नहीं ले पाई है. उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो हम लगातार वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो हमने पिछले मैचों में की थी. हमने अपनी तरफ से प्रयास किए लेकिन मुझे लगता है कि वह पर्याप्त नहीं थे क्योंकि भारतीय टीम ने हमसे बेहतर प्रयास किए.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments