IND W vs PAK W: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ICC महिला वनडे विश्वकप के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया. विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने यह दूसरी जीत हासिल की. भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. जबकि पाकिस्तान की यह दूसरी हार है. जीत के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टूर्नामेंट में आगे भी इसी जीत की लय को जारी रखना चाहेंगे.

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ‘जीत से बहुत खुश हूं. यह एक अहम जीत थी. हमारी गेंदबाजी शानदार रही और क्रांति गौड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रेणुका शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया. हमने कई मौके बनाए, कुछ कैच छोड़े भी, लेकिन जीत से खुशी मिली.’

पाकिस्तान की टीम 159 रन पर ढेर हुई
भारतीय टीम ने हरलीन देओल की 46 रन की पारी और अंत में रिचा घोष के नाबाद 35 रन से 50 ओवर में 247 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 81 रन की जुझारू पारी के बावजूद 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई.

पिच को लेकर हरमनप्रीत ने कही ये बात
पिच के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमारा लक्ष्य था लंबी साझेदारी निभाना और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना. बारिश की वजह से पिच थोड़ी धीमी थी. उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा विकेट बचाए रखें फिर अंत में रिचा ने हमें 30 अहम रन दिए. फिलहाल जीत से बहुत संतुष्ट हूं. जब हम भारत लौटेंगे तो इस लय को बनाए रखना चाहेंगे. हमें वहां की पिचों का अंदाजा है और उम्मीद है कि सही संयोजन पर काम कर पाएंगे.’

‘भारत को 200 रन के अंदर रोकना चाहिए था’
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कहा, ‘हमने पावरप्ले में बहुत ज्यादा रन दिए. यही बात डेथ ओवर में भी रही. हमें उन्हें 200 रन से अंदर ही रोकना चाहिए था.’ भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट झटके. दीप्ति शर्मा को 3 जबकि स्नेह राणा को 2 विकेट मिले.
