Monday, September 29, 2025
HomePush NotificationIND vs PAK: भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, बिना ट्रॉफी...

IND vs PAK: भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, बिना ट्रॉफी के जीत को किया सेलिब्रेट, Video हुआ वायरल

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता. फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा जिन्होंने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए.

पाकिस्तान को सहिबजादा फरहान और फखर जमान की सलामी जोड़ी ने 84 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलवाई, लेकिन फरहान के 57 बनाकर आउट होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज एक एक करके पवेलियन लौटते रहे. उन्होंने 62 रन बनाने में अपने 10 विकेट गंवा दिए.

सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म रही जारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी महज 5 रन और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म एशिया कप के फाइनल में भी जारी रही, जो महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया के कप्तान सूर्या ने इस पूरे टूर्नामेंट में केवल 72 रन ही बनाए हैं.

तिलक वर्मा रहे जीत के हीरो

तिलक वर्मा ने पारी को संभाला, उन्होंने नाबाद 65 रन बनाए और भारत को जीत के मुकाम तक पहुंचाया. तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच 57 रन की पार्टनरशिप काफी अहम साबित हुई. यह साझेदारी ऐसे समय में हुई जब टीम इंडिया के 20 रन पर 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे. सैमसन ने 21 गेंद में 24 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के किया जीत को सेलिब्रेट

भारत की जीत के बाद प्रेजेंटेशन में जमकर बवाल देखने को मिला. सूर्यकुमार की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ACC के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. जिसके कारण पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन करीब 2 घंटे तक अटका रहा. नकवी इंतजार करते रह गए, लेकिन कोई खिलाड़ी स्टेज पर नहीं आया. इसके नकवी मैदान छोड़कर चले गए और फिर कोई ट्रॉफी को ड्रेसिंग रूम के अंदर ले गया. इसके बावजूद टीम इंडिया ने अलग अंदाज में जीत का जश्न मनाया. सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विनिंग सेलिब्रेशन को कॉपी किया. रोहित की तरह वह भी धीरे-धीरे चलकर स्टेज की ओर आए टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी कप्तान की नकल करते हुए इस जीत को सेलिब्रेट किया. इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular