Sunday, December 21, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs PAK U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप में...

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप में भारत की शर्मनाक हार, फाइनल में पाकिस्तान ने 191 रनों से रौंदा

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को 191 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 347 रन बनाए और भारत को 348 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई.

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप जीत लिया है. पाकिस्तान ने रविवार को फाइनल में भारत को 191 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत की पूरी टीम 26.1 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई.

भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन रने टॉप स्कोरर

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 26 रन बना सके. कप्तान आयुष म्हात्रे मात्र 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इस मैच में आरोन जॉर्ज भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके. वो भी केवल 16 रन ही बना सके. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन दीपेश देवेंद्रन ने बनाए.

पाकिस्तान ने की शानदार गेंदबाजी

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी की.उन्होंने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को सफल नहीं होने दिया. अली रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्म सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 सफलता मिली.

समीर मिन्हास ने खेली शानदार पारी

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराकार फाइनल में पहुंची पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बिलकुल हावी नहीं होने दिया. समीर मिन्हास ने हर गेंदबाज की जमकर खबर ली. खासकर नई गेंद के गेंदबाज किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ ज्यादा आक्रामक रहे. मिन्हास की पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 113 गेंद में 172 रन की शानदार पारी खेली. भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले. कनिष्क चौहान को भी एक सफलता मिली.

अहमद हुसैन ने समीर मिन्हास के साथ की 137 रन की साझेदारी

टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़कर अच्छी फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के अहमद हुसैन ने 56 रन की पारी खेली. पर बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल (44 रन देकर दो विकेट) ने मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को स्वीप शॉट खेलने के लिए उकसाया जिससे वह मिड-विकेट पर कैच आउट हो गए. उनके और मिन्हास के बीच 137 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका अदा की.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine Peace Talk: यूक्रेन को लेकर अमेरिकी शांति योजना पर बातचीत ‘रचनात्मक रूप से आगे बढ़ रही, बोले पुतिन के विशेष दूत किरिल दिमित्रीव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular