IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप जीत लिया है. पाकिस्तान ने रविवार को फाइनल में भारत को 191 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत की पूरी टीम 26.1 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई.
भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन रने टॉप स्कोरर
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 26 रन बना सके. कप्तान आयुष म्हात्रे मात्र 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इस मैच में आरोन जॉर्ज भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके. वो भी केवल 16 रन ही बना सके. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन दीपेश देवेंद्रन ने बनाए.
पाकिस्तान ने की शानदार गेंदबाजी
अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी की.उन्होंने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को सफल नहीं होने दिया. अली रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्म सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 सफलता मिली.
समीर मिन्हास ने खेली शानदार पारी
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराकार फाइनल में पहुंची पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बिलकुल हावी नहीं होने दिया. समीर मिन्हास ने हर गेंदबाज की जमकर खबर ली. खासकर नई गेंद के गेंदबाज किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ ज्यादा आक्रामक रहे. मिन्हास की पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 113 गेंद में 172 रन की शानदार पारी खेली. भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले. कनिष्क चौहान को भी एक सफलता मिली.
अहमद हुसैन ने समीर मिन्हास के साथ की 137 रन की साझेदारी
टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़कर अच्छी फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के अहमद हुसैन ने 56 रन की पारी खेली. पर बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल (44 रन देकर दो विकेट) ने मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को स्वीप शॉट खेलने के लिए उकसाया जिससे वह मिड-विकेट पर कैच आउट हो गए. उनके और मिन्हास के बीच 137 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका अदा की.




