IND Vs PAK Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पाकिस्तान ने चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां के स्थान पर इमाम उल हक को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
IND Vs PAK Live Score: भारत को जीत के लिए मिला 242 रन का लक्ष्य, पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन पर ढेर, कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने झटके 2 विकेट, हर्षित राणा को मिला 1 विकेट.
IND Vs PAK Live Score: पाकिस्तान का गिरा 8वां विकेट, नसीम शाह को कुलदीप यादव ने किया आउट, कुलदीप यादव को मिली तीसरी सफलता. पाकिस्तान का स्कोर 47 ओवर के बाद 224 रन.
IND Vs PAK Live Score: 44 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर बनाए 208 रन, कुलदीप यादव की फिरकी का चला जादू,लगातार 2 गेंदों पर झटके दो विकेट.
IND Vs PAK Live Score: 165 रन पर पाकिस्तान को पांचवां झटका, तैयब 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन, रविंद्र जडेजा ने किया क्लीन बोल्ड, 38 ओवर के बाद पाकिस्तान ने बनाए 171 रन, फिलहाल सलमान आगा और खुशदिल शाह क्रीज पर मौजूद.
IND Vs PAK Live Score: 159 पर पाकिस्तान का गिरा चौथा विकेट, सऊद शकील 62 रन बनाकर लौटे पवेलियन,हार्दिक पांड्या ने झटका विकेट, 35 ओवर के बाद पाकिस्तान ने बनाए 160 रन.
IND Vs PAK Live Score: 151 रन पर पाकिस्तान का गिरा तीसरा विकेट. मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन, फिलहाल सऊद शकील के साथ सलमान अली आगा क्रीज पर हैं.
IND Vs PAK Live Score: 26 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए हैं. सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, भारत को विकेट की तलाश
IND Vs PAK Live Score: 18 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं. फिलहाल सऊद शकील 20 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND Vs PAK Live Score: 14 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं. फिलहाल सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND Vs PAK Live Score: 47 रन पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है. अक्षर पटेल ने डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक रन आउट. पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर बनाए 54 रन.
IND Vs PAK Live Score: 41 रन पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा है. हार्दिक ने बाबर को किया आउट, बाबर 26 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिलहाल इमाम उल हक और सऊद शकील क्रीज पर हैं.
IND Vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने 5 ओवर में बिना विकेट गवाएं बनाए 25 रन, फिलहाल बाबर 10 रन, इमाम उल हक 9 रन बनाकर कर रहे बल्लेबाजी, टीम इंडिया को विकेट की तलाश.
IND Vs PAK Live Score: भारत और पाक के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर हैं. शमी ने पहले ओवर में पांच वाइड गेदें फेंकीं और कुल 11 गेंदें फेंकीं. इसके अलावा 1 रन इमाम ने भाग कर लिया.