Monday, September 22, 2025
HomePush NotificationIND vs PAK: 'भारतीय टीम ने धैर्य नहीं खोया' पाकिस्तान के खिलाफ...

IND vs PAK: ‘भारतीय टीम ने धैर्य नहीं खोया’ पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर बोले सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को लेकर कही ये बात

IND vs PAK: एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम ने धैर्य बनाए रखा और प्रदर्शन से काम आसान कर दिया। भारत ने 172 रन के लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हासिल किया।

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण के मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान पर 6 विकेट की जीत के बाद कहा कि टीम ने अपने प्रदर्शन से उनका काम आसान बना दिया है.

7 गेंद शेष रहते भारत ने जीत की दर्ज

पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) और शुभमन गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके ) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की. तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की उम्दा पारी खेली.

शिवम दुबे ने 33 रन देकर चटकाए 2 विकेट

पाकिस्तान ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की 45 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों से 58 रन की पारी की मदद से 5 विकेट पर 171 रन बनाए. भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.

भारतीय टीम ने धैर्य नहीं खोया : सूर्यकुमार

जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि पाकिस्तान के अच्छी शुरुआत करने के बावजूद भारतीय टीम ने धैर्य नहीं खोया. उन्होंने कहा, ‘टीम जिस तरह से आगे बढ़ रही उससे मैं खुश हूं. इससे मेरा काम आसान हो रहा है. टीम ने शुरुआती 10 ओवरों के बाद (जब पाकिस्तान ने 91 रन बनाए थे) धैर्य नहीं खोया. मैंने ड्रिंक्स के दौरान टीम से कहा कि खेल अब शुरू होता है.’

शिवम दुबे कोई रोबोट नहीं है: सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने शिवम दुबे की सराहना करते हुए कहा, ‘शिवम दुबे कोई रोबोट नहीं है. किसी दिन उसका भी दिन खराब होगा लेकिन जिस तरह से वह वापसी करता है उससे खुशी होती है.’

शुभमन और अभिषेक आग और बर्फ का मेल हैं : सूर्यकुमार

गिल और अभिषेक की सलामी जोड़ी पर सूर्यकुमार ने कहा, ‘शुभमन और अभिषेक आग और बर्फ का मेल हैं. वे एक-दूसरे के पूरक हैं और उन्हें साथ में बल्लेबाजी करते देखना मजेदार है. लक्ष्य का पीछा करने के लिए किसी को 10-12 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी.’ खराब फील्डिंग के लिए उन्होंने कहा, ‘क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने सभी लड़कों को कैच छोड़ने के कारण ईमेल किया है। वे चीजों को ठीक कर देंगे.’

उनकी आक्रामकता का जवाब अपने बल्ले से दिया: अभिषेक

अपनी आक्रामक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तान खिलाड़ी भारत पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने उनकी आक्रामकता का जवाब अपने बल्ले से दिया. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) हम पर आक्रामक हो रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया और यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं उन्हें जवाब दे सकता था.’

‘लंबे समय से शुभमन के साथ ऐसी साझेदारी का इंतजार कर रहा था’

गिल के साथ साझेदारी पर उन्होंने कहा, ‘मैं स्कूल के दिनों से शुभमन के साथ खेल रहा हूं और लंबे समय से उनके साथ ऐसी साझेदारी का इंतजार कर रहा था. टीम के लिए यह जरूरी है कि हम जिस तरह से खेलते हैं, वैसे ही खेलें और मैं इतने आक्रामक तरीके से इसलिए खेल पा रहा हूं क्योंकि टीम मुझे इस तरह खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, यह जानते हुए भी कि इसमें बहुत जोखिम है.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular