Friday, October 24, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs NZ Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर...

IND vs NZ Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने लगाई सेंचुरी

IND vs NZ, Women’s World Cup 2025: भारत ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शानदार शतकीय पारियों और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया। डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर मिले इस नतीजे के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम के रूप में क्वालीफाई कर लिया है।

IND vs NZ, Women World Cup 2025: भारतीय टीम स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय पारियों और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से हरा दिया. मैच में हार जीत का फैसला डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर हुआ. इस तरह टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. पिछले 3 मैच में हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को अंतिम 4 में पहुंचने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में जीत की दरकार थी.

टीम इंडिया ने मंधाना और रावल के शतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी की. साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 76 रन की तेज तर्रार नाबाद पारी खेली, जिससे भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पर बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन ब्रुक हालिडे और इसाबेल गेज के अर्धशतकों के बावजूद टीम 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी.

बारिश ने कई बार मैच में डाली बाधा

भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट झटके जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और रावल को 1-1 विकेट मिला. बारिश के कारण भारतीय पारी के दौरान 90 मिनट तक खेल रूका रहा जिसके बाद इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया. लेकिन भारतीय पारी खत्म होते ही फिर बारिश आ गई जिससे ओवर में कटौती की गई और न्यूजीलैंड को 44 ओवर खेलने को मिले.

न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब

न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने दूसरे ही ओवर में सूजी बेट्स का विकेट गंवा दिया जो क्रांति गौड़ की गेंद को पुल करने के प्रयास में कैच आउट हुईं. रेणुका सिंह ने फिर जॉर्जिया प्लिमर और सोफी डिवाइन को आउट न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन कर दिया. एमेलिया केर अच्छी लय में दिख रही थीं और अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रही थी लेकिन स्नेह राणा की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह मंधाना को कैच थमा बैठीं. रावल ने मैडी ग्रीन (18 रन) को एक्सट्रा कवर पर खड़ी गौड़ के हाथों आसान कैच लपकवाया. इस तरह 154 रन पर न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट खो दिया. हालिडे के 39वें ओवर में आउट होने के बाद गेज एक छोर पर डटी रहीं लेकिन लक्ष्य ही इतना बड़ा था कि कोई उम्मीद नहीं थी.

भारत ने खड़ा किया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने अनुकूल पिच का फायदा उठाते हुए मंधाना की अगुवाई में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया, उन्होंने 95 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े. रावल ने विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ने के साथ ही दो बड़ी साझेदारियां भी निभाईं. उन्होंने मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन और रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन की भागीदारी निभाईं.

भारत ने पिछले मैच में छठे गेंदबाज को प्राथमिकता रखने के कारण रोड्रिग्स को अंतिम एकादश से बाहर रखा था। लेकिन इस मैच में रोड्रिग्स को शामिल किया गया। उन्होंने 39 गेंद में इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा जिसके बाद उन्होंने 55 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular