IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने ICC चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है. भारत ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार 12वीं बार टॉस गंवाया.
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 251 रन, ब्रेसवेल और मिचेल ने जड़े अर्धशतक, वरुण, कुलदीप को मिले 2-2 विकेट, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए.
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड का 165 रन पर 5वां विकेट गिर गया है. ग्लेन फिलिप्स 34 रन बनाकर लौटे पवेलियन, फिलहाल डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर मौजूद.
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड ने 35 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर बनाए 153 रन, फिलहाल डेरिल मिचेल 40 और ग्लेन फिलिप्स 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड का 108 रन पर गिरा चौथा विकेट, टॉम लेथम आउट होकर लौटे पवेलियन, रविंद्र जडेजा को मिली सफलता. न्यूजीलैंड का स्कोर 109/4
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद 102/3, टॉम लेथम 13 और डेरिच मिचेल 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड का गिरा तीसरा विकेट, रचिन रविंद्र के बाद केन विलियमसन भी लौटे पवेलियन, कुलदीप यादव को मिली दूसरी सफलता, न्यूजीलैंड का स्कोर 81/3
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड का गिरा दूसरा विकेट, विल यंग के बाद रचिन रविंद्र लौटे पवेलियन, फिलहाल विलियमसन और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 73/2
IND vs NZ Final Live Score: टीम इंडिया को मिला पहला विकेट, विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने किया आउट, फिलहाल विलियमसन और रचिन रविंद्र क्रीज पर मौजूद, न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवर के बाद 58/1
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड को मिली अच्छी शुरुआत 6 ओवर के बाद 46 रन बना लिए हैं. रचिन रविंद्र 28 और विल यंग 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को विकेट की तलाश