IND vs NZ, Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में रविवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कोंवे की जगह डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है. भारत ने हर्षित राणा को आराम देकर स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को उतारा है. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है लेकिन इस मैच से ग्रुप की शीर्ष टीम का पता चलेगा.
IND vs NZ Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रन का लक्ष्य. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. जबकि न्यूजीलैंड के लिए मेट हैनरी ने 5 विकेट लिए. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए.
IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर के बाद केएल भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिलहाल हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.उनका विकेट विलियम ओ रुर्के ने लिया. फिलहाल हार्दिक पंड्या और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs NZ Live Score: भारत ने 36 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 77 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs NZ Live Score: भारत का चौथा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा. उनको रचिन रविंद्र ने आउट कर पवेलियन भेजा. अब श्रेयस अय्यर और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. 30 ओवर में भारत का स्कोर 130/4 है.
IND vs NZ Live Score: भारत ने 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं अक्षर पटेल 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी.
IND vs NZ Live Score: भारत ने 22 ओवर के बाद 3 विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 34, अक्षर पटेल 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.
IND vs NZ Live Score: भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 30 रन, अक्षर पटेल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 40 रने से ज्यादा की साझेदारी.
IND vs NZ Live Score: 30 रन पर तीन विकेट खो चुकी टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. श्रेयस अय्यर 28 रन और अक्षर पटेल 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.