Sunday, September 29, 2024
HomeWorld Cup 2023IND vs NED : राहुल और अय्यर के शतक से टीम इंडिया...

IND vs NED : राहुल और अय्यर के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रन का लक्ष्य, किंग कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

बेंगलुरु। भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन) और केएल राहुल (102 रन) के शतक के साथ दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी के दम पर रविवार को यहां वनडे विश्व कप के अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। नीदरलैंड की ओर से बास डि लीडे ने दो विकेट जबकि रोल्फ वान डर मर्व और पॉल वान मीकेरन ने एक एक विकेट हासिल किये।

Bengaluru: India’s batter KL Rahul plays a shot during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and Netherlands, at M. Chinnaswamy Stadium in Bengaluru, Sunday, Nov. 12, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI11_12_2023_000254B)

भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने केवल 71 गेंदों में ही 100 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस के बीच 66 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हुई।इतना ही नहीं चौथे विकेट के लिए तो श्रेयस और केएल राहुल ने मिलकर 128 गेंदों में 208 रन की मैराथन साझेदारी निभाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

Bengaluru: India’s batter KL Rahul and Shreyas Iyer during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and Netherlands, at M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru, Sunday, Nov. 12, 2023. (PTI Photo/Shahbaz Khan)(PTI11_12_2023_000259B)

श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी क्लास का शानदार नमूना पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा।साथ ही वनडे विश्व कप में यह उनका पहला शतक रहा। इस विश्व कप में यह उनकी चौथी 50 से अधिक की पारी है।उन्होंने अपनी पारी में 136.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 128* रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जमाए।

रोहित के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड्स 

रोहित इस पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के (60) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।उन्होंने इस मामले में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डिविलियर्स ने 2015 में 58 छक्के लगाए थे। 2019 में क्रिस गेल ने 56 छक्के जड़े थे।रोहित विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के (24) लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं।उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (22, 2019) को पीछे छोड़ दिया है।

Bengaluru: India’s batters Virat Kohli and Shreyas Iyer run between the wickets during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and Netherlands, at M. Chinnaswamy Stadium in Bengaluru, Sunday, Nov. 12, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI11_12_2023_000198B)

कोहली ने खेली इस विश्व कप में 7वीं 50+ की पारी

कोहली ने भी वनडे विश्व कप में अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।उन्होंने 91.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया।पारी के दौरान कोहली एक विश्व कप संस्करण में संयुक्त रूप (सचिन तेंदुलकर, 2003 और शाकिब अल हसन, 2019) से सर्वाधिक 50+ स्कोर (7) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

गिल के इस साल 1,500 वनडे रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज 

गिल ने रविवार को अपनी पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए इस साल 1,500 वनडे रन पूरे कर लिए।गिल इस साल वनडे में इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। गिल ने इस साल 27 वनडे की 27 पारियों में इस आंकड़े को पार किया।गिल के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर कोहली (1,162) हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका (1,155) हैंं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments