Sunday, January 19, 2025
Homeताजा खबरIND Vs ENG Test : दूसरे टेस्ट के पहले दिन रहा यशस्वी...

IND Vs ENG Test : दूसरे टेस्ट के पहले दिन रहा यशस्वी का बोलबाला, 179 रन बनाकर लौटे नाबाद, टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर रहा 336 रन, टॉप आर्डर ने किया निराश, रेहान-बशीर को 2-2 विकेट

विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम टेस्ट का पहला दिन भारतीर ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने छह विकेट पर 336 बनाए। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला है। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन खत्म होने तक 93 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल 179 रन और आर अश्विन 5 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

Visakhapatnam: India’s batter Yashasvi Jaiswal being greeted by Shreyas Iyer after he hit a century during the first day of the second Test cricket match between India and England, at Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in Visakhapatnam, Friday, Feb. 2, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar)(PTI02_02_2024_000216B)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे। लेकिन यशस्वी जयसवाल ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा। भारतीय टीम को पहला झटका 40 रनों के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद शुभमन गिल 34 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए। अय्यर को टॉम हॉर्टली ने आउट किया। रजत पाटीदार 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए।

भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज इसको बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे। टीम इंडिया के ऑलराउंडर 27 रन बनाकर चलते बने। इस ऑलराउंडर को शोएब बशीर ने आउट किया। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत 17 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर आउट हुए।

Visakhapatnam: India’s batter Yashasvi Jaiswal celebrates his century during the first day of the second Test cricket match between India and England, at Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in Visakhapatnam, Friday, Feb. 2, 2024. (PTI Photo/R Senthilkumar)(PTI02_02_2024_000215B)

वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो आज के दिन शोएब बशीर और रेहान अहमद को 2-2 कामयाबी मिली। इसके अलावा जेम्स एंडरसन, टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जयसवाल और रवि अश्विन नाबाद लौटे. भारतीय टीम दूसरे दिन 6 विकेट पर 336 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments