विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने मेहमानों पर शिकंजा कस दिया। इंग्लैण्ड की पहली पारी 253 रनों पर समेटने के बाद खेल समाप्ति के समय भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 15 और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया ने पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल की जो दूसरी पारी शुरू होने के बाद 171 रनों की हो गई।
दूसरे दिन के खेल के बड़े हाईलाइट भारतीय टीम दो बड़े सितारे रहे। यशस्वी जायसवाल ने जहां अपना दोहरा शतक बनाया, वहीं जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैण्ड की पारी के दौरान 6 विकेट लिए। उनके आगे अंग्रेज बल्लेबाजों की एक नहीं चली और बुमराह ने महज 45 रन खर्च करके इंग्लैण्ड के 6 शिकार किए। इस कारनामे के साथ उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। बुमराह भारत के लिए सबसे जल्दी 150 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। उन्होंने 64 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। इससे पहले 67 पारियों में ये रिकाॅर्ड कपिल देव के नाम था।
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रन जैक क्राउली ने बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। 47 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए तो अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल के 209 रनों की बदौलत 396 रन बनाए थे।
टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। रोहित ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। शुभमन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने श्रेयस ने यशस्वी के साथ 90 रन की साझेदारी निभाई। टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने 32 रन की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उनकी यशस्वी के साथ 70 रन की साझेदारी हुई। फिर यशस्वी ने अक्षर के साथ 52 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 27 रन बनाए।
वहीं, श्रीकर भरत 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यशस्वी फिलहाल 179 रन की पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। भारतीय टीम शनिवार को 400+ रन बनाना चाहेगी। इंग्लैंड की ओर से अब तक शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले को एक-एक विकेट मिला है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 336 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर नाबाद रहे थे।