Monday, August 4, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG : मोहम्मद सिराज का कमाल, रोमांचक मुकाबले में भारत...

IND vs ENG : मोहम्मद सिराज का कमाल, रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीता ओवल टेस्ट, 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर

भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ करवा दी है। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को खत्म कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह मुकाबला आखिरी पलों तक रोमांच से भरपूर रहा।

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ओवल टेस्ट भारत ने रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत लिया है। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत को हरा में बदल दी।

सिराज की घातक गेंदबाज़ी से भारत ने जीता ओवल टेस्ट

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर था। इंग्लैंड को जीत के लिए महज़ 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार थी। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाला और बाज़ी पलट दी। सबसे पहले सिराज ने जेमी स्मिथ को आउट किया, फिर क्रेग ओवर्टन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की उम्मीदों को गहरा झटका दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का विकेट लिया। आखिरी उम्मीद के तौर पर एक हाथ से बल्लेबाज़ी करने उतरे क्रिस वोक्स, लेकिन दूसरे छोर पर डटे गस एटकिंसन को भी सिराज ने आउट कर दिया और भारत ने मैच 6 रन से जीत लिया।

इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत ने दमदार वापसी करते हुए 396 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया।

बता दें कि द ओवल में गुरुवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भारत ने शानदार वापसी करते हुए 396 रन खड़े किए और इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की और महज़ 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन तक पहुंच गया। हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा, लेकिन उनके आउट होते ही भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी की।

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट लेकर भारत को सांस रोक देने वाली जीत दिला दी। आखिरी पलों में गस एटकिंसन और जोश टंग ने जोश दिखाया, लेकिन लक्ष्य से पहले ही पवेलियन लौट गए। इंजर्ड क्रिस वोक्स ने भी बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी कर कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। सीरीज़ में भारत ने दूसरा और पांचवां टेस्ट जीता, जबकि पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा। चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ, और इस तरह दोनों टीमें सीरीज़ में बराबरी पर रहीं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular