Monday, August 4, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG 5th Test Highlights: ओवल टेस्ट पहुंचा रोमांचक मोड़ पर,...

IND vs ENG 5th Test Highlights: ओवल टेस्ट पहुंचा रोमांचक मोड़ पर, भारत को जीत के लिए 4 विकेट तो इंग्लैंड को 35 रन की दरकार

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन, जबकि भारत को 4 विकेट की जरूरत है। हैरी ब्रुक और जो रूट ने शानदार शतक जड़े, लेकिन अंतिम सत्र में प्रसिद्ध कृष्णा (3 विकेट) और सिराज (2 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी ने भारत को मुकाबले में वापस ला दिया।

IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और अंतिम टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. हैरी ब्रुक और जो रूट की शतकीय पारियों के बाद दिन के आखिरी सत्र में प्रसिद्ध कृष्णा (109 रन पर 3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (95 रन पर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

Image Source: PTI

इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत

सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने जीत के लिए ओवल मैदान पर रिकॉर्ड 374 रन का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार है. दिन का खेल खत्म होने तक जैमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जैमी ओवरटन ने खाता नहीं खोला था.

Image Source: PTI

दिन के आखिरी सत्र में अंपायरों ने लाइट मीटर से प्राकृतिक रोशनी को मापने के बाद खेल को रोकने का इशारा किया. खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने लगी और मैदानकर्मियों को पिच को कवर से ढकना पड़ा. अंपायरों ने शाम के 6 बजे (स्थानीय समय) दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी।

Image Source: PTI

हैरी ब्रुक ने जीवनदान का उठाया फायदा

भारतीय गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हैरी ब्रुक ने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी कर उन पर दबाव बना दिया. ब्रुक ने कृष्णा की गेंद पर मोहम्मद सिराज से 19 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपनी आक्रामक पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी से मैच पर टीम का दबदबा कायम किया.

Image Source: PTI

सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर रूट

रूट भी दिन के आखिरी सत्र में सीरीज में लगातार तीसरा शतक पूरा कर सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए। रूट के टेस्ट करियर का यह 39वां शतक है और वह इस सूची में सचिन तेंदुलकर (49), जैक कालिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) के बाद चौथे स्थान पर है.

Image Source: PTI

वॉशिंगटन और जडेजा की स्पिन दिखी असरहीन

कृष्णा ने रूट के शतक पूरा होने के तुरंत बाद जैकब बेथल (पांच) को बोल्ड किया और फिर रूट को विकेट के पीछे कैच कराकर भारतीय खिलाड़ियों में जोश भर दिया. इससे पहले दिन के दूसरे सत्र में भारत के तीनों तेज गेंदबाजों पर थकान का असर दिखा जो गेंद की चमक खोने के बाद पिच से ज्यादा मदद लेने में नाकाम रहे. वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी भी असरहीन दिखी. उन्हें हालांकि ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला.

Image Source: PTI

शॉट गेंद की रणनीति नहीं हो सकी कामयाब

भारतीय तेज गेंदबाजों ने रूट और ब्रुक के खिलाफ शॉट गेंद डालने की रणनीति अपनाई लेकिन गेंद पुरानी होने के कारण बल्लेबाजों को उससे सामंजस्य बिठाने में कोई परेशानी नहीं हुई. ब्रुक ने शतक पूरा करने के बाद आकाशदीप की गेंद पर कवर क्षेत्र में जब शानदार चौका जड़ा तो मैदान पर भारतीय क्षेत्ररक्षकों की हताशा और बढ़ गई. वह हालांकि दो गेंद के बाद एक और आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में कवर क्षेत्र में सिराज द्वारा लपके गए। शॉट खेलने के साथ ही बल्ला उनके हाथ से छूट गया और वह शॉट पर नियंत्रण नहीं बना सके. ब्रुक ने अपनी पारी के दौरान जहां ताकत का इस्तेमाल किया वहीं रूट ने बिना किसी परेशानी के कलात्मक शॉट से रन बटोरे.

Image Source: PTI

जरूरत पड़ने पर क्रिस वोक्स कर सकते बल्लेबाजी

चोट के कारण पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं करने वाले क्रिस वोक्स हालांकि ड्रेसिंग रूम में चोटिल हाथ में स्लिंग लगाये टेस्ट टीम की जर्सी में दिखे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

Image Source: PTI

भारत हारा तो टूट जाएगा 123 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें कि इस मैच से पहले ओवल में चौथी पारी में सबसे सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही है, जिसने 1902 में 263 रन का लक्ष्य हासिल किया था. अगर इंग्लैंड भारत को हरा देता है तो वह 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगा.

Image Source: PTI
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular