Thursday, July 31, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में बुमराह का बाहर रहना...

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में बुमराह का बाहर रहना तय, आकाशदीप को मिल सकता है मौका, टीम इंडिया के सामने सीरीज बराबर करने की चुनौती

IND vs ENG 5th Test: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यभार प्रबंधन के तहत उन्हें आराम दिया गया है ताकि पीठ की चोट से बचा जा सके। उनकी जगह आकाशदीप को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।

IND vs ENG 5th Test: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कार्यभार प्रबंधन के तहत इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर रहना तय है और आकाशदीप उनकी जगह अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लय में नहीं दिखे, जहां उन्हें अपनी गति पर संघर्ष करना पड़ा और वे सफलता हासिल करने में असफल रहे.

बुमराह को लेकर रिपोर्ट में कही गई ये बात

Espn Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने बुमराह को बता दिया है कि यह फैसला उनकी पीठ को चोट से बचाने और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कमर में दर्द के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे आकाश दीप को अंतिम एकादश में बुमराह की जगह शामिल किया जा सकता है.

मैनचेस्टर टेस्ट के बाद गंभीर ने कही थी ये बात

इससे पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि टीम संयोजन के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है और बुमराह सहित सभी गेंदबाज फिट हैं. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के बाद गंभीर ने कहा था, ‘हमने आखिरी टेस्ट के लिए टीम संयोजन पर कोई बातचीत नहीं की है. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. जो भी खेलेगा, वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा.’

चौथे टेस्ट की पहली में फेंके थे 33 ओवर

चौथे टेस्ट में भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन का विशाल स्कोर बनाकर 311 रन की बढ़त हासिल की थी. भारत यह मैच ड्रा करने में सफल रहा था. बुमराह ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 33 ओवर फेंके. उन्होंने पहली बार किसी एक पारी में इतने ओवर किए. बुमराह ने 103 रन देकर 2 विकेट लिए। यह उनके करियर में पहला अवसर था जब उन्होंने एक टेस्ट पारी में 100 से अधिक रन दिए. इस श्रृंखला के दौरान उनकी रफ्तार में कमी भी देखी गई. इसके बावजूद उन्होंने श्रृंखला के जो 3 टेस्ट मैच खेले उनमें 14 विकेट लिए जो टीम के एक अन्य प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बराबर हैं.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बिगड़े हालात, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, पुलिया बहने से मध्य प्रदेश से कटा संपर्क

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular