Friday, August 1, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs ENG 5th Test: ओवर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए बड़ा...

IND vs ENG 5th Test: ओवर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका, नहीं खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी, सीरीज ड्रॉ करने के लिए भारत के लिए जीत जरूरी

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट आज से शुरू हो रहा है। भारत के पास जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने का मौका है। इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट और कार्यभार प्रबंधन के चलते नहीं खेलेंगे।

IND vs ENG 5th Test: भारतीय टीम के लिए ब्रिटेन दौरा श्रृंखला में बराबरी के साथ समाप्त करने की संभावनाएं कुछ हद तक बढ़ गई हैं क्योंकि इंग्लैंड के करिश्माई कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आज से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. कप्तान स्टोक्स पिछले 2 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए दाहिने कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं जबकि 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर को लगातार 2 मैचों में खेलने के बोझ के बाद आराम दिया गया है. तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को भी आराम दिया गया है.

कार्यवाहक कप्तान ओली पोप के सामने बड़ी चुनौती

कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनकी मौजूदगी ही अंतर पैदा कर देती है और इंग्लैंड के कप्तान और बेहतरीन आलराउंडर स्टोक्स ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने श्रृंखला में 304 रन बनाने के साथ 17 विकेट झटके हैं. ओवल में इंग्लैंड की टीम को कप्तान स्टोक्स की प्रेरणादायक मौजूदगी की सबसे ज्यादा कमी खलेगी.
कार्यवाहक कप्तान ओली पोप के लिए यह कड़ी चुनौती होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम से पूरी ताकत लगाने की उम्मीद है.

सीरीज बराबर कराने के इरादे से उतरेगा भारत

भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर 5 मैच की श्रृंखला को जीवंत रखा है. वह पांचवें मैच में श्रृंखला बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा. वहीं अभी 2-1 से आगे चल रहा इंग्लैंड श्रृंखला जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इस श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में नई जान भी फूंकी है. खचाखच भरे स्टेडियम में खेली जा रही यह सीरीज टेस्ट क्रिकेट के लिए भी एक आदर्श विज्ञापन रही है, जिसमें सभी 4 मैच पांचवें दिन के अंतिम सत्र तक चले.

खिलाड़ियों के बीच हुई नोंकझोक ने सभी का ध्यान खींचा

इस बीच दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ अवसरों पर नोक झोंक भी हुई जिससे श्रृंखला अधिक रोचक बन गई. चाहे वह लॉर्ड्स में जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे जैक क्रॉली के खिलाफ शुभमन गिल का तीखा हमला हो या रविंद्र जडेजा का चौथे टेस्ट के अंतिम दिन बेन स्टोक्स की नाराजगी के बावजूद मैच रद्द करने से इनकार करना हो, दोनों टीम ने एक दूसरे पर हावी होने में कसर नहीं छोड़ी है. ओवल में भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है जहां का मौसम भी गर्म है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस करके माहौल भी तैयार कर दिया है.

गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी ने किया प्रभावित

भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है. उम्मीद है कि श्रृंखला का अंतिम मैच रोमांचक होगा क्योंकि लगातार बेहतर होते जा रहे गिल की अगुवाई में भारत के पास इंग्लैंड की टीम पर करारा प्रहार करने का मौका है जिसका गेंदबाजी आक्रमण अंतिम एकादश में किसी विशेषज्ञ स्पिनर के नहीं होने से पूरी तरह बदल जाएगा.

गिल ने सीरीज में अब तक बनाए 722 रन

गिल ने श्रृंखला में अब तक 722 रन बनाए हैं और वह एक श्रृंखला में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकार्ड से केवल 52 रन पीछे हैं. यही नहीं उन्हें टेस्ट श्रृंखला में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन (732) बनाने के गावस्कर के रिकार्ड (1978-79 बनाम वेस्टइंडीज) को तोड़ने के लिए 11 रन और चाहिए. गिल ने अब तक 4 शतक जड़े हैं, जिनमें एक दोहरा शतक और ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले टेस्ट में खेली गई 103 रन की मैच बचाने वाली पारी शामिल है. गिल ने मैनचेस्टर में अपने करियर की सबसे निर्णायक पारी खेली और न केवल एक बल्लेबाज़ बल्कि एक कप्तान के रूप में भी अपनी प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए.

इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को किया शामिल

ओवल की पिच को अच्छी तरह से समझने वाले सरे के 2 खिलाड़ी गुस एटकिंसन और जैमी ओवरटन, क्रिस वोक्स और जोश टंग के साथ मिलकर गेंदबाजी करेंगे. वोक्स एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो पहले से पांचवें टेस्ट तक एक समान प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में इंग्लैंड ने जैकब बेथेल के रूप में एक विशेषज्ञ हिटर को शामिल करके अपनी शानदार गेंदबाजी शैली जारी रखने के संकेत दिए हैं.

कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन से रखा जा सकता बाहर

भारतीय टीम प्रबंधन आठवें नंबर तक बल्लेबाजी विकल्प रखने में दृढ़ता से विश्वास करता है और इस कारण कुलदीप यादव को एक बार फिर अंतिम एकादश से बाहर रखा जा सकता है. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे और पंत की अनुपस्थिति में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. शार्दुल ठाकुर आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाए रख सकते हैं.

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का कार्यभार प्रबंधन के तहत बाहर बैठना तय है. उनकी जगह आकाश दीप को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है. मोहम्मद सिराज आक्रमण की अगुवाई करेंगे और तीसरे तेज गेंदबाज का स्थान प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Trump Tariff On India: ट्रंप ने भारत पर 25 % टैरिफ लगाने के पीछे बताई ये वजह, कहा-‘पीएम मोदी मेरे दोस्त, लेकिन….’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular