IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए रिकॉर्ड 374 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 1 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं. भारत को श्रृंखला को 2-2 से बराबर करने के लिए और 9 विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड के सामने जीत के लिए और 324 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है.

क्या कहता है ओवल का रिकॉर्ड
द ओवल स्टेडियम में कभी 263 से ज्यादा का लक्ष्य चौथी पारी में चेज नहीं हुआ है. ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा. अगर इंग्लैंड भारत को हरा देता है तो वह 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगा. 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन का लक्ष्य चेज किया था. और इंग्लैंड को 1 विकेट से जीत हासिल हुई थी. ये है इंग्लैंड में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने दिलाई भारत को पहली सफलता
दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (14) को बोल्ड का भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इस समय बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. क्रॉली के आउट होते ही दिन के खेल की समापन की घोषणा कर दी गई.

भारत ने की अच्छी बल्लेबाजी
इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 3 जीवनदान का फायदा उठाते हुए मुश्किल परिस्थितियों में (118) की शतकीय पारी खेली. उन्होंने आकाशदीप (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. कप्तान शुभमन गिल और करुण नायर के सस्ते में आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर (53) और रविंद्र जडेजा (53) ने अर्धशतकीय पारियों से सुनिश्चित किया की मैच पर भारत का दबदबा बना रहे.

जायसवाल ने जड़ा करियर का छठा शतक
जायसवाल ने मौजूदा दौरे के दूसरे और करियर के छठे शतकीय पारी के दौरान 164 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्के जड़े. इस 23 साल के वामहस्त बल्लेबाज ने आकाशदीप के साथ शतकीय साझेदारी के बाद करुण नायर (17) के साथ 40 और जडेजा के साथ 44 रन भी अहम साझेदारियां निभा कर टीम को बड़े स्कोर की अग्रसर किया.

आकाशदीप ने की शानदार बल्लेबाजी
आकाशदीप ने दिन के शुरुआती सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों का बेखौफ होकर सामना किया. उन्होंने 94 गेंद की पारी में 12 चौके जड़कर जायसवाल पर दबाव को हावी नहीं होने दिया. दिन के आखिरी सत्र में पिछले मैच के शतकवीर जडेजा और सुंदर ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. जडेजा ने अपनी पारी के दौरान 77 गेंद का सामना किया तो वहीं सुंदर ने आखिरी विकेट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा के साथ 39 रन की साझेदारी की जिसमें रनों के लिहाज से कृष्णा का कोई योगदान नहीं था. सुंदर ने 46 गेंद की आक्रामक पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने गस एटकिंसन के खिलाफ लगातार दो चौके और छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में की शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की आक्रामक सलामी जोड़ी को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया. आकाशदीप, सिराज और कृष्णा ने ऑफ स्टंप के करीब गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा. टीम को इसका फायदा आखिरी ओवर में हुआ जब सिराज की यॉर्कर पर क्रॉली गच्चा खाकर बोल्ड हो गए.

क्रिस वोक्स के कंधे में लगी चोट
इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 5 जबकि एटकिंसन ने 3 और जैमी ओवरटन ने 2 विकेट लिए. क्रिस वोक्स के कंधे की चोट के कारण एक गेंदबाज कम होने से इंग्लैंड की परेशानी और बढ़ गई.
