IND vs ENG 5th Test: तेंदुलकर एंडरसन सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 टेस्ट में इंग्लैंड ने 2 टेस्ट में जीत हासिल की है, जबकि भारत एक मैच ही जीत सका है. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस तरह इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. अब टीम इंडिया के पास मौका है कि वो 5वां टेस्ट जीतकर श्रृंखला को बराबर कर सकती है. इस बीच इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

ऑलराउंडर जेमी ओवरटन टीम में शामिल
इंग्लैंड ने 3 साल पहले अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाले ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को भारत के खिलाफ गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
ओवरटन ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था टेस्ट
इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2022 में लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे और 97 रन बनाए थे. उन्होंने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 3 मैच खेले थे. ओवरटन को छोड़कर, पिछले मैच में चुने गए 14 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है.
इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।