भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही थी.बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई.इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा.उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.डकेट 27 रन बना सके इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया.
लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया.पोप 11 रन बना सके. पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने 100 रन बनाकर दो विकेट गंवाए.इसके बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 29.3 ओवर बल्लेबाजी की और 94 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए.एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर 38वें ओवर में 137 रन पर दो विकेट था.इसके बाद क्राउली का विकेट गिरा और यहीं से इंग्लैंड की पूरी पारी ढह गई. 137 पर दो विकेट से इंग्लैंड की टीम 58वें ओवर में 218 रन पर सिमट गई.20 ओवर के अंदर और 81 रन बनाने में भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए.
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके.वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए.
इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का स्कोर भी नहीं बना सका.बेन डकेट ने 27 रन, जबकि जो रूट ने 26 रन बनाए.कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.