Sunday, July 27, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में गिल और राहुल...

IND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में गिल और राहुल ने कराई भारत की वापसी, 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन

IND vs ENG 4th Test Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल और केएल राहुल की पारी ने भारत की वापसी कराई. संभलकर खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 174 रन की नाबाद साझेदारी की. चौथे दिन स्टंप तक भारत ने 2 विकेट पर 174 रन बना लिए, अब भी 137 रन पीछे है.

IND vs ENG 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और भारत पर 311 रन की बढ़त हासिल की. भारत की दूसरी पारी की शुरूआत निराशाजनक रही. भारत ने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर यशस्वी जायसवाल और बीसाई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए जबकि तब टीम का खाता भी नहीं खुला था.

Image Source: PTI

इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भारत को शुरुआती झटकों से उबारकर शानदार जज्बे और संयम का प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़े जिससे मेहमान टीम ने चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप तक 2 विकेट पर 174 रन बना लिए. गिल 78 और राहुल 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी कर अंतिम दोनों सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारत अब इंग्लैंड से 137 रन पीछे है.

Image Source: PTI

गिल और राहुल ने भारतीय पारी को संभाला

क्रिस वोक्स की ‘राउंड द विकेट’ गेंद जायसवाल के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में जो रूट के हाथों में चली गई. अगली ही गेंद पर सुदर्शन गेंद छोड़ने और खेलने की दुविधा में दूसरी स्लिप में हैरी ब्रुक को कैच करा बैठे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीयों की तुलना में पिच से कहीं ज्यादा फायदा उठाया. पर गिल और राहुल ने बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए संयम से खेलना जारी रखते हुए भारतीय पारी को संभालकर अंतिम दिन के लिए उम्मीद बंधाई.

Image Source: PTI

46 रन पर गिल को मिला जीवनदान

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों में विशेषकर जोफ्रा आर्चर ने गिल के पैड पर कुछ खतरनाक इनस्विंगर फेंकी लेकिन भारतीय कप्तान इनसे उबरकर शानदार शॉट खेलने में सफल रहे. गिल का साथ हमेशा ही भरोसेमंद रहने वाले राहुल ने दिया, जो इस श्रृंखला में भारत की बल्लेबाजी की नींव रहे हैं. गिल को इस दौरान किस्मत का भी साथ मिला क्योंकि जब वह 46 रन पर थे तो ब्रायडन कार्स की गेंद पर लियाम डॉसन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका कैच छोड़ दिया था.

Image Source: PTI

गिल और राहुल ने छुड़ाए अंग्रेजों के पसीने

गिल ने कुछ शानदार स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 17वें ओवर में उन्होंने आर्चर की गेंद पर लगातार दो चौके जमाए जिसमें से पहले एक कवर ड्राइव और फिर एक अपर कट. उन्होंने कार्स की गेंद पर भी लगातार चौके लगाए जिसमें एक शानदार ऑन ड्राइव भी शामिल था. राहुल ने मजबूत डिफेंस दिखाते हुए गेंद को रूककर खेला। उनके स्क्वायर कट और बैक कट शानदार थे. इंग्लैंड ने अंतिम सत्र में कई कोशिशें कीं और क्रीज पर जमी हुई इस जोड़ी को शॉर्ट गेंदों से परेशान करना जारी रखा लेकिन दोनों जरा भी चूके नहीं.

Image Source: PTI

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 4 काउंटी मैच रहे ड्रा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ों को हवा में और पिच के बाहर काफी मूवमेंट मिल रहा था. लेकिन धूप निकलने के साथ अंतिम सत्र में बल्लेबाजी आसान हो गई. पिच धीमी और सूख रही है और यहां हुए चार काउंटी मैचों में से किसी का भी नतीजा नहीं निकला है. भारत इस बात को ध्यान में रखेगा.

Image Source: PTI

ये भी पढ़ें: American Airlines Fire: अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बोइंग प्लेन के लैंडिंग गियर में लगी आग, 179 लोगों की सुरक्षित निकाला बाहर, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular